- सम संख्या में बन रहा है शनि का योग, थोड़ी राहत, थोड़ी चिंता

- फरवरी, मार्च और नवंबर रविवार से शुरू होकर शनिवार को खत्म

- कई राशि वालों को भगवान की पूजन से हो सकता है बेड़ा पार

- 52 से अधिक शनिवार, कई काम बिगाड़ेगा तो कई को दिलाएगा सफलता भी

PATNA: नए साल की शुरुआत के साथ ही आपके कई काम अच्छे होंगे, तो कई काम अपने आप बिगड़ने लगेंगे, लेकिन इससे अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बने या फिर बिगड़े दोनों ही स्थिति में अगर हनुमान जी को याद करते हैं। तो फिर आपको नुकसान कम से उठाना पड़ेगा, क्योंकि इस बार शनि का प्रकोप तो राशि पर पड़ने वाला है। उन राशि से बचने के कई उपाय भी मौजूद हैं। अगर उन उपाय को करने में आप अक्षम हैं, तो फिर डेली स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ या मंदिर में जाकर उनका दर्शन करने से भी आपके सारे कष्ट दूर हो सकते हैं। ज्योतिष राम प्रकाश मिश्रा का मानना है कि इस बार इस तरह का संयोग बन रहा है कि हर महीने के हर सप्ताह में शनि मजबूती के साथ आ रहा है। इस पर नियंत्रण रखने के लिए कई तरह के उपाय हैं, लेकिन उन उपाय में हनुमान जी का स्मरण सबसे लाभदायक साबित हो सकता है।

सम संख्या में शनिवार लाएगी खुशी

ज्योतिष व पंडितों का मत है कि अगर शनि के प्रकोप से बचना है, तो शनि की पूजा या तिल के तेल से दिया दिखाकर कर अपने कष्ट दूर कर सकते हैं। इस साल पांच से अधिक बार शनि सम संख्या में आ रहा है। इन दिनों आने वाले शनि घरों में यश, सुख व समृद्धि लेकर आ रहा है। यह अपने आप में जातकों के लिए सुनहरा मौका है। इसके अलावा गणेश स्तुति, शिव चालीसा से भी आपके कई कष्ट दूर हो सकता है। नए साल की शुरुआत हनुमान जी के दर्शन, उनकी स्तुति के साथ कर सकते हैं। नए साल की शुरुआत गुरुवार से हो रहा है। माता लक्ष्मी का भी आशिर्वाद घरों में सुख-शांति लाने वाला है। नए साल के शुरुआती दौर से ही थोड़ा आध्यात्मिक रूप से रहने पर आपको कई तरह की सफलताएं भी मिल सकती है।

क्998 की तरह ही होगा वर्ष ख्0क्भ्

क्7 साल के बाद एक बार फिर से पूरा का पूरा साल ही लौट कर आ गया है। कई ऐसी चीजें सेम है, जो क्998 से शुरू हुई थी। इस साल की शुरुआत भी गुरुवार से हो रहा है। तो शनिवार की संख्या भी काफी है। इसके अलावा ख्म् जनवरी सोमवार, क्भ् अगस्त संडे, क् मई, ख् अक्टूबर, ख्भ् दिसंबर क्रिसमस डे शुक्रवार को आएगा। फरवरी, मार्च और नवंबर रविवार से शुरू होकर शनिवार को खत्म होगा।

ऐसी रहेगी शनिवार की स्थिति

अप्रैल में - ब्-ब्-ख्0क्भ्

जून में - म्-म्-ख्0क्भ्

अगस्त में - 8-8-ख्0क्भ्

अक्टूबर में - क्0-क्0-ख्0क्भ्

दिसंबर में - क्ख्-क्ख्-ख्0क्भ्

आपकी राशि इस तरह बदल जाएगी

मेष - नौकरी में पदोन्नती, पराक्रम, यश की प्राप्ति, संपत्ति विवाद

वृष - स्टूडेंट्स को मिलेगी सफलता, विवाह की संभावना

मिथुन - आशिंक परेशानी, मित्रों का सहयोग, पराक्रम में वृद्धि

कर्क - भूमि व वाहन सुख, व्यवसाय में लाभ, आर्थिक लेनदेन में सफलता

सिंह - वाद-विवाद और तनाव से बचने की जरूरत, शासन व सत्ता का लाभ

कन्या - स्वास्थ्य में कष्ट, मानसिक तनाव, परीक्षा में सफलता

तुला - लेन-देन में सावधानी, व्यवसायिक कार्यों में प्रगति

वृश्चिक - किसी भी तरह का फैसला सूझबूझ से लें, आर्थिक क्षति का खतरा

धनु - प्रतिष्ठा में वृद्धि, स्टूडेंट्स को एग्जाम में सफलता मिलेगी

मकर - सहयोगी से नौकरी में प्रतिष्ठा मिलेगी, यात्रा से लाभ मिलेगा

कुंभ - मानसिक शांति, आय में वृद्धि, वाणी पर नियंत्रण जरूरी

मीन - आकस्मिक धन की प्राप्ति, मानसिक परेशानी को सूझ-बूझ से दूर करें