शहर में दर्जनों लूट और छिनैती की घटना को अंजाम देनेवाला शातिर भूरू गिरफ्तार

छह फरवरी को भी की थी हजारों रुपए की लूट, फरार साथियों की तलाश जारी

ALLAHABAD: शहर में आए दिन लूटपाट, छिनैती व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को कर्नलगंज पुलिस के सहयोग से क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को आंनद हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शातिर बिहार का रहने वाला है। वह साथियों के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम दिया करता था।

कबूल किया अपना गुनाह

हाल ही में उसने आंनद हास्पिटल के निकट ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ चौबीस हजार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस लूट की रकम के साथ ही उसके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। लाइन सभागार में उसे मीडिया के सामने लाया गया। एसपी क्राइम इरफान अंसारी ने बताया कि भूरू और वीरू दोनों शातिर लुटेरे हैं। नैनी स्थित एडीए कॉलोनी में एक किराए का कमरा लेकर रहते थे। छह फरवरी को वे आनंद अस्पताल के पास रिटायर्ड कर्मचारी लालमणि से 24 हजार लूट लिए थे। इससे अलावा शहरारा बाग, कोतवाली कंपनी बाग के सामने एक लाख 24 हजार रुपए, नवाब युसुफ रोड समेत कई घटनाओं को अंजाम देने की बात उसने कबूल किया। छह फरवरी को जिस स्थान पर भूरू ने साथियों संग लूट जिस वारदात को अंजाम दिया था वहां वे सीसीटीवी फुटेज कैद हो गया था। फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम लुटेरों तलाश में थी। जहां शुक्रवार को पुलिस ने भूरू को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जबकि गैंग के दूसरे सदस्यों की तलाश जारी है।