फंसे थरूर

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार केंद्रीय मंत्री अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की ओर से लगाए गए सनसनीखेज आरोपों की वजह से विवाद में फंसते नजर आ रहे है. शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने कथित तौर आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि उनके पति का एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार के साथ एक्सट्रा मेरिटल अफेयर है. एक समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा पुष्कर ने कहा कि अब वह अपने पति एवं केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से तलाक लेना चाहती हैं.

टि्वटर अकांउट हुआ हैक

इससे पहले शशि थरूर ने दावा किया था कि उनका ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है. शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट से कुछ चौकाने वाले ट्वीट बुधवार की शाम को पोस्ट किया गया. पोस्ट किए गए सभी ट्वीट एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से संबंधित था. शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट को हैक किए जाने के बाद इसके माध्यम से एक पाकिस्तानी पत्रकार को कुछ गलत संदेश भी पोस्ट किये गए. सोशल मीडिया में इन संदेशों के पोस्ट होने के साथ ही तहलका मच गया.

पता करना था क्या है सच

बाद में शशि थरूर ने अपने पेज पर अपने प्रशंसकों को ट्विट करते हुए कहा, माफ करना दोस्तों, मेरा ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है और यह अस्थायी रूप से निष्क्रिय रहेगा. समस्या सुलझने तक सहयोग करें. इसके साथ ही विवादित ट्वीट को हटा दिया गया है. इसके बाद इस विवाद की कड़ी में सुनंदा पुष्कर ने खुलासा करते हुए कहा कि न तो मेरा, न ही उनके पति का अकाउंट हैक किया गया है. बल्कि वास्तविकता में, उन्होंने थरूर के अकाउंट को लॉग इन करके मैसेज को पोस्ट किया जो कि लाहौर आधारित महिला पत्रकार ने उनके पति को भेजा था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि दुनिया देखे कि कैसे मेरे मेरे पति के पीछे पड़ी है.

आइएसआइ एजेंट

सुनंदा ने कहा, मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. यह एक पाकिस्तानी महिला है और आइएसआइ की एजेंट है. यह महिला मेरे पति का पीछा कर रही है. आप जानते ही हैं कि पुरुष कैसे होते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी कुछ मामलों को नजदीक से देखा हैं. मैं इस तरह की घटना अपने साथ घटित होने की इजाजत नहीं दे सकती, मैं कुछ और नहीं कहूंगी.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk