LUCKNOW चारबाग बस अड्डे से चार अलग-अलग शहरों के लिए शताब्दी बसों का संचालन शनिवार से किया जाएगा। इन बसों का टाइमिंग और किराया शुक्रवार को फाइनल कर दिया गया है। इन बसों में एडवांस सीटों की बुकिंग ऑनलाइन और बस अड्डे पर बने टिकट काउंटर से कराई जा सकती है। आलमबाग डिपो की एआरएम श्वेता सिंह ने बताया कि पारा चढ़ने के साथ ही वातानुकूलिस बसों की डिमांड भी बढ़ने लगती है। चारबाग बस अड्डे से आजमगढ़ वाया सुलतानपुर, आजमगढ़ वाया फैजाबाद और वाराणसी वाया प्रतापगढ़, गोरखपुर वाया फैजाबाद, आगरा वाया इटावा के बीच बसों का संचालन किया जाएगा। चारबाग से आगरा और गोरखपुर जाने वाली बसों का संचालन सुबह 9.30 बजे किया जाएगा जबकि अन्य दोनों रूटों के लिए बसों का संचालन सुबह 10.30 बजे होगा। चारबाग से आगरा तक 387 किमी तक के लिए प्रति व्यक्ति 557 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा चारबाग से गोरखुपर तक 300 किमी तक के लिए 300 रुपए, चारबाग से वाराणसी तक 322 किमी तक 459 रुपए और चारबागर से आजमगढ़ 233 किमी तक के लिए 429 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। चारबाग से आजमगढ़ वाया सुल्तानपुर के लिए 285 किमी के लिए 414 रुपए प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है।