- शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-विधान परिषद् रिजल्ट पर इतराइए नहीं

- नीतीश कुमार और लालू प्रसाद हैं मजबूत नेता

PATNA: बीजेपी एमपी शत्रुघ्न सिन्हा समय-समय पर अपनी ही पार्टी बीजेपी को राजनीतिक खुराक देते रहते हैं। यह और बात है कि अपने लोकसभा क्षेत्र पटना साहिब में कम नजर आने की वजह से उनके गायब होने से जुड़े पोस्टर चिपकते रहे हैं। अब शत्रु ने नसीहत दी है कि बिहार विधान परिषद् के नतीजों को लेकर बीजेपी को ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एमएलसी का चुनाव आम चुनाव नहीं है। इसके जो चुनाव परिणाम आए हैं वे किसी के पक्ष में नहीं हैं। विधान परिषद् में जीत के बाद बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी पीठ थपथपाई थी। बीजेपी ऑफिस में कायकर्ताओं ने पटाखे भी फोड़े थे। इस चुनाव में आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस गठबंधन को क्0 सीटें मिलीं और बीजेपी क्क् सीटें जीत पाई है। बीजेपी की सहयोगी एलजेपी को एक सीट मिली। शत्रु ने कहा कि नीतीश और लालू दोनों ही बिहार के टेस्टेड नेता हैं। इनका अपना जनाधार है। इसे ध्यान में रखकर पार्टी को अपनी आगे की रणनीति बनानी चाहिए। कहा कि सीएम पद के रेस में नहीं हैं।