अभिषेक ने खेली आतिशी पारी

अभयनंदन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर संडे को दीवाली के मौके पर आईकॉनिक पूर्वांचल प्रीमियर लीग का फाइनल मैच शीला स्पोट्र्स एकेडमी और रुद्राणी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर शीला एकेडमी ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। अभिषेक के शानदार 79 रन (6 सिक्सर, 6 बाउंड्री) की बदौलत शीला एकेडमी ने 180 रन बनाए। विपिन ने 40 रन और मो। सैफ ने 34 रन बनाए। रुद्राणी की ओर से संकटा ने दो विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी रुद्राणी की स्टार्टिंग ही खराब रही। शीला एकेडमी के पंकज (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे रुद्राणी का एक भी बैट्समैन टिक नहीं सका और पूरी टीम 19.2 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से राकेश राय ने 43 रन और प्रशांत सिंह ने 39 रन बनाए। शीला एकेडमी की ओर से विपुल ने दो, अभिषेक यादव और अभिषेक श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिया। पीपीएल प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि विनिंग टीम को ट्रॉफी के साथ 50 हजार रुपए कैश और रनर टीम को ट्रॉफी के साथ 25 हजार रुपए कैश प्राइज दिया गया। इस मौके पर कैप्टन राधेश्याम सिंह, विनय सिंह, मनोज यादव, चंदन उपाध्याय, राजीवमणि त्रिपाठी, रीना सिंह, नरेंद्र मौर्या आदि मौजूद रहे।

विनिंग टीम   - शीला स्पोट्र्स एकेडमी

रनर टीम      - रुद्राणी

मैन ऑफ द सीरीज - अभिषेक यादव

बेस्ट बैट्समैन  - प्रशांत सिंह

बेस्ट बॉलर     - अभय प्रताप सिंह