- शीतला अष्टमी पर देवी मंदिरों में गूंजे घंटा और घडि़याल

- सुबह से ही मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

ALLAHABAD: शीतला अष्टमी के मौके पर संगम नगरी बुधवार की सुबह से ही मां के जयकारों से गूंज उठी। दिन भर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिलाओं ने दिन भर व्रत रखकर मां दुर्गा से अपने पति व पुत्र की लंबी उम्र की कामना की। देवी मंदिरों में भी शीतला अष्टमी को लेकर विशेष आयोजन हुए। सिटी के ललिता देवी मंदिर, अलोपशंकरी देवी मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही साथ मां दुर्गा के विविध रूप का भव्य श्रृंगार भी किया गया। देर रात तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। मान्यता के अनुसार महिलाओं ने मां को बासी भोजन का का भोग लगाया और विधि विधान से पूजा अर्चना की। रसूलाबाद घाट पर भी लोगों ने गंगा नदी में स्नान करके मां की पूजा अर्चना की।

कल्याणी देवी मंदिर में हुआ विशेष आयोजन

शीतला अष्टमी के मौके पर शहर के प्रतिष्ठित सिद्धपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में विशेष आयोजन हुआ। इस दौरान मंदिर के बाहर मेले का आयोजन भी हुआ। मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री पं। श्याम जी पाठक ने बताया कि शीतला अष्टमी पर मंदिर में कई सालों से मेले का आयोजन होता रहा है। इस बार भी सुबह पांच बजे से भक्तों की भीड़ मां कल्याणी का एक झलक पाने के लिए कतार में लगी रही। दोपहर तक मंदिर में भक्तों द्वारा जल चढ़ाने और पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। शाम को मां कल्याणी का मोतियों, फलों, फूलों, बुके आदि से भव्य श्रृंगार किया गया। शाम को मंदिर में महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।