प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे. इस बारे में बात करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि मोदी की इस सप्ताह होने वाली यात्रा के दौरान उन्हें दोनों देशों के बीच सभी लंबे समय से अटके हुए मुद्दों पर सफल बातचीत होने की उम्मीद है. हाल ही में माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ हसीना की मुलाकात हुई है और इस मौके पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर होने से लोगों को फायदा होगा. येचुरी और हसीना के बीच हुई मुलाकात करीब एक घंटा चली थी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने जमीनी सीमा समझौते का बिना शर्त सर्मथन करने के लिए माकपा को धन्य वाद भी दिया.

भारत के साथ स्वस्थ संबधों के बारे में शेख हसीना का कहना है कि बांग्लादेश इस क्षेत्र के लोगों की भलाई और कल्याण के कार्यों के लिए भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ पूरा सहयोग को और सर्मथन करने के लिए हमेशा तैयार है. इस महीने की शुरूआत में ही भारतीय संसद ने एक महत्वहपूर्ण संविधान संशोधन विधेयक पारित किया था, जिसका उद्देश्य बांग्लादेश के साथ चले आ रहे 41 साल पुराने सीमा विवाद को सुलझाना ही था. यह विधेयक 1974 के भारत बांग्लादेश जमीन सीमा समझौते को प्रभावित करेगा जो दोनों देशों के एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 161 एन्क्लेव के आदान प्रदान का प्रावधान करता है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk