उस शख्स ने शीला को टिकट के बदले पैसे की पेशकश की. शीला ने बताया कि घूस की पेशकश करने वालों को तो कुछ नहीं होता लेकिन लेकिन जो घूस लेता है वो फंस जाता है.

हाल ही में रिश्वत की लेन-देन के कारण रेलवे मिनिस्टर पवन कुमार बंसल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है. एक इंटरव्यू में शीला ने बताया कि एक शख्स उसने मिलने उनके ऑफिस में आया और उन्हें पैसों के एवज में टिकट देने की पेशकश की. रिश्वत की पेशकश करने पर शीला ने कहा कि उस शख्स की हरकत से मुझे बेहद गुस्सा आया और मैंने लगभग अपना आपा खो दिया था. शीला ने कहा कि इस तरह के करप्ट लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

सीएम शीला दीक्षित ने यह चौंकाने वाला खुलासा तो किया, लेकिन उन्होंने घूस देने वाले का नाम नहीं बताया. इस खुलासे के बाद दिल्ली की सियासत गरम हो गई है. बीजेपी और शीला गवर्नमेंट से दो-दो हाथ करने वाली आम आदमी पार्टी ने घूस देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए मीडिया में बयान देने को लेकर शीला की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

मीडिया में शीला के इस बयान के बाद विरोदी उन पर ही निशाना साध रहे है. बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर सीएम को किसी ने घूस देने की पेशकश की तो उन्होंने उसपर कार्रवाई क्यों नहीं की. वहीं आप के मनीष सिसोदिया ने कहा कि आखिर शीला किस कारण घूस देने वाले का नाम नहीं बता रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे करप्ट लोगों को कड़ी सजा मिले, इसके लिए जरूरी है कि उसका नाम बताया जाए.

National News inextlive from India News Desk