मुख्यमंत्री की जरूरत के मुताबिक

एक आरटीआई के आधिकारिक जवाब में बताया गया है कि दिल्ली की फॉर्मर सीएम शीला दीक्षित के 3-मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित निवास में 31 एयर कंडीशनर, 15 डेजर्ट कूलर, 25 हीटर, 16 एयर प्यूरीफायर, 12 गीजर्स सहित अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरण लगाए गए थे. यह बंगला अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आवंटित कर दिया गया है. सीपीडब्ल्यूडी ने बताया, उस समय मुख्यमंत्री की जरुरत के मुताबिक बंगले में लगाए गए इलेक्ट्रिकल उपकरणों के रेनोवेशन में 16.81 लाख रुपए खर्च किए गए थे. सीपीडब्ल्यू ने बताया कि सूची में दर्ज इन एप्लायसेंस और फिक्सर्स को दीक्षित के निवास से उनके केरल की राज्यपाल बनने के बाद निकाल लिया गया और जरुरत के मुताबिक विभिन्ना सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल किया जा रहा है. आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल के सवाल पर जवाब देते हुए बताया गया कि बचे हुए एयर कंडीशनर और फिक्सर्स का इस्तेमाल जरुरत बढ़ने पर किया जाएगा.

कितना बड़ा है बंगला

तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित चार बेडरूम वाले इस बंगले में रहती थीं. 3.5 एकड़ क्षेत्र में फैले इस बंगले का निर्माण 1920 में हुआ था. दीक्षित पिछले साल चुनाव हार गई थीं. इस बंगले को खाली करने के बाद वह सेंट्रल दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित एक निजी अपार्टमेंट के तीन बेडरूम वाले 2000 स्क्वेयर फुट के फ्लैट में रहीं. इस बंगले को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए हाल ही में फिर से जीर्णोद्घार किया गया है, जिसमें 35 लाख रुपए का खर्च आया.

National News inextlive from India News Desk