-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, भगवान राम के नाम पर राजनीति ठीक नहीं

-लोकतंत्र के लिए घातक है धार्मिक मुद्दों पर पॉलिटिक्स: शीला दीक्षित

VARANASI

जब भी चुनाव आता है बीजेपी राम नाम का कटोरा लेकर घूमने लगती है। एक बार फिर बीजेपी ने राम का नाम लेना शुरू कर दिया है। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सोमवार को जबरदस्त हमला बोला। हथुआ मार्केट स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज बब्बर ने कहा कि पुरुषोत्तम राम एक मर्यादित पुरुष थे। इसलिए उनके नाम पर राजनीतिक करना किसी को भी शोभा नहीं देता। वहीं शीला दीक्षित ने कहा कि चुनाव में धार्मिक व आपराधिक मुद्दों पर राजनीति करना लोकतंत्र के लिए घातक है।

घायलों का लिया हालचाल

राज बब्बर ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी। इसके लिए पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कैंडीडेट्स की लिस्ट जल्द जारी करेगी। वहीं पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने कहा कि हादसा होने पर ऑफिसर्स के खिलाफ कार्रवाई शासन की निष्क्रियता बताती है। दोनों नेताओं ने राजघाट पुल पर हादसे में घायल होने के बाद ट्रामा सेंटर व अन्य हॉस्पिटल में एडमिट लोगों का हालचाल लिया और सरकार से मृतकों के परिजनों को क्0-क्0 लाख रुपये मदद देने की मांग की। इससे पहले बनारस पहुंचने पर दोनों नेताओं का बाबतपुर से ट्रामा सेंटर तक जोरदार स्वागत हुआ। इसमें राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ। राजेश मिश्र, वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी, एमएलए अजय राय, प्रजानाथ शर्मा, मणिशंकर पांडेय, शैलेंद्र सिंह, संजय चौबे, मनीष चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, रामसुधार मिश्र, महेश सिंह आदि थे।