श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ष्ट॥न्क्कक्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन्: पुलिस के साथ लंबे समय से लुकाछिपी का खेल खेलने वाला कुख्यात अपराधी शिकारी राय आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सारण पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दिल्ली पुलिस के सहयोग से शिकारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया । कम उम्र का शिकारी बहुत ही कम समय में जरायम की दुनिया में अपना दबदबा कायम कर लिया था। शिकारी राय गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी र¨वद्र राय का एकलौता पुत्र है। उसके विरुद्ध छपरा जिला सहित कई अन्य जिले के थाने मे लूट, हत्या व चोरी के मामले को ले प्राथमिकी दर्ज हैं।

साड़ी फैक्ट्री में करता था काम

शिकारी के बहन की शादी भेल्दी थाना क्षेत्र के बली सिरसा गांव में शिवजी राय के पुत्र सिकंदर राय के साथ हुई है। सिकंदर राय मथुरा जिले के देवपुरा बाजना थाना क्षेत्र के नरहोली कॉलोनी में रहता हैं। वह वहां किसी साड़ी फैक्ट्री में काम करता हैं। पुलिस को जानकारी मिली कि शिकारी हर वारदात को अंजाम देकर वहीं भाग कर चला जाता था। पहचान छुपा कर अपने जीजा के कमरे में वह अपने साथियों समेत आराम से रहता था। सारण पुलिस किसी तरह शिकारी राय का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था।