मोहाली टेस्ट में अब आपको वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की नहीं बल्िक मुरली विजय और शिखर धवन की जोड़ी दिखाई देगी. सेलेक्टर्स ने खराब फॉर्म से जूझ रहे वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर कर दिया. अब उनकी जगह शिखर धवन मुरली विजय के साथ ओपनिंग करेंगे. यह उनका डेव्यू टेस्ट है.

अकेले सचिन सब पर भारी

अगर टीम इंडिया के टॉप 5 बैट्समैन का टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो अकेले सचिन तेंदुलकर सभी प्लेयर्स पर भारी नजर आते हैं. सचिन तेंदुलकर के करियर का यह 196वां टेस्ट मैच है. बाकी टॉप 5 बैट्समैनों को मिलकार भी यह नंबर 41 तक पहुंचता है. मुरली विजय ने 14, चेतेश्वर पुजारा ने 11 और विराट कोहली ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं.

जबकि शिखर धवन अभी अपना खाता खोलेंगे. इस तरह सचिन तेंदुलकर के अकेले के टेस्ट मैचों की संख्या बाकी सभी के लगभग 5 गुनी हैं. यह पहला मौका है जब इंडिया के टॉप ऑर्डर में इतने कम एक्सपीरिएंस के बैट्समैन एक साथ खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पास नहीं हैं ऑप्शन

मोहाली टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन, जेम्स पैटिंसन, उस्मान ख्वाजा और माइकल जॉनसन को टीम से बाहर कर दिया है.

जिस वजह से उसके पास केवल 13 प्लेयर ही बचते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को उन प्लेयर्स को भी खिलाना पड़ेगा जो अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. इस मैच में विकेटकीपर बैट्समैन हैडिन खेल सकते हैं. इसके अलावा लियोन की वापसी हो सकती है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk