जिला मुख्यालय में बैठक कर बनाई रणनीति

KAUSHAMBI(JNN): आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिला मुख्यालय में शिक्षामित्रों की बैठक हुई। इसके बाद शिक्षामित्रों ने जिला मुख्यालय पहुंच और 48 खंभे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सोमप्रकाश ने कहा कि सूबे की सरकार ने हजारों शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित कर उन्हें रोजीरोटी मुहैया कराने का कार्य किया था। इससे शिक्षामित्रों में काफी हर्ष था। शनिवार को हाईकार्ट ने शिक्षामित्र से समायोजित हुए शिक्षकों की नियुक्ति को अवैध मानते हुए निरस्त कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले से शिक्षामित्रों को करारा झटका लगा है। कहा कि इस फैसले को लेकर अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे समय में शिक्षामित्रों को धैर्य से काम लेना चाहिए। संगठन शिक्षामित्रों के हित के लिए शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। धरना-प्रदर्शन में नागेश्वर सिंह, नोखेलाल, विवेक मिश्रा, दिलीप कुमार गौतम, सुमन तिवारी, मुन्नालाल आदि मौजूद रहे।

आज भी करेंगे प्रदर्शन

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रत्नासिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्णय से शिक्षामित्र काफी परेशान हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी शिक्षामित्रों की उपस्थिति अनिवार्य है।