अधिकारियों ने नहीं बैठने दिया एग्जाम में

फर्जी कागजात होने का लगाया गया आरोप

अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

टूंडला: फर्जी कागजात होने का आरोप लगाते हुए शिक्षा मित्र को परीक्षा से रोके जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षामित्र ने डायट प्राचार्य व बीएसए पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

चुल्हावली में है शिक्षामित्र

प्राथमिक विद्यालय चुल्हावली प्रथम में शिक्षामित्र के पद पर तैनात मनोज पचौरी ने अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि डायट प्राचार्य पीडि़त को परीक्षा दिलाने के नाम पर पचास हजार रुपयों की मांग कर रहे हैं। पचास हजार रुपये न देने पर शैक्षिक अभिलेखों को फर्जी बताते हुए उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

नहीं कराई अभिलेखों की जांच

हाईकोर्ट ने अभिलेखों की जांच कराने के आदेश दिए लेकिन अभिलेखों की जांच नहीं कराई गई। पीडि़त को मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पीडि़त ने चेतावनी दी है कि वह 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक नगर के जीजीआईसी में परीक्षा के दौरान आत्मदाह करेगा।