सडेनली जब आ गयी तो मैंने अपना

मंगलवार को पटना आई शिल्पा ने आईनेक्स्ट के साथ एक्सक्लूसिवली मिस यूनिवर्स ना बन पाने का रीजन शेयर किया। उन्होंने बताया कि मैंने मिस इंडिया या मिस यूनिवर्स में जाने की प्लानिंग नहीं की थी। लेकिन सडेनली जब आ गयी तो मैंने अपना हंडे्रड परसेंट एफर्ट दिया। टॉप फाइव तक भी नहीं पहुंच सकी लेकिन अगर प्लानिंग के साथ जाती तो शायद मिस यूनिवर्स का ताज मेरे जरिए बिहार में होता

समस्तीपुर से लांस एंजिल्स तक का सफर कितना चैलेंजिंग रहा?

यह सही है कि मै एक छोटे से शहर से बिलांग करती हूं। लेकिन इसका मुझे कोई कांप्लेक्स नहीं है। मुझे लगता है कि अगर इंसान के अंदर गुड कैरेक्टर, कांफिडेंस और सेल्फ असेसमेंट की ताकत हो तो वह हर चैलेंज को हंसते हुए पूरा कर सकता है। मैंने ऐसा ही किया और आगे बढ़ती गयी।

दूसरी कंटस्टेंट के बीच बिहारी के रूप में आपके लिए कैसा अनुभव रहा?

आज बिहार का परचम देश से लेकर विदेशों तक लहरा रहा है। यह सही है कि एक बिहारी होने के नाते यह काफी चैलेंजिंग रहा, लेकिन मुझे लगता है कि हममें टैलेंट की कमी नहीं है। जरूरत सिर्फ इनकरेजमेंट की है। अगर सही डायरेक्शन मिले तो हर बिहारी लड़की आगे बढ़ सकती है

क्या मॉडलिंग में बचपन से ही इंट्रेस्ट था?

नहीं, मुझे मॉडलिंग से बहुत इंटे्रस्ट नहीं रहा। मैं इंजीनियरिंग के बाद एमबीए करना चाहती हूं। अभी से ही मैंने कैट और जीमैट की तैयारी भी शुरू कर दी है। मेरा फोकस मैनेजमेंट सेक्टर में है। मॉडलिंग के लिए मेरे गार्जियन ने इनकरेज किया। आज उन्हीं की वजह से मैं यहां पर हूं।

बिहार के लिए क्या करना चाहेंगी?

सच बताऊं तो बहुत कुछ करना चाहती हूं। मेरे गांव में आज भी बिजली नहीं है और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तो पूरे स्टेट की प्रॉब्लम है। मै चाहूंगी कि पूरे स्टेट में सबसे पहले बेसिक स्टैंडर्ड मेंटेन हो। बिहार में गल्र्स एजूकेशन और हेल्थ को लेकर मुझे काम करने का मौका मिला तो मै जरूर करना चाहूंगी।

दिल्ली गैंग रेप के बाद लड़कियों के उपर कई तरह की पाबंदी की बातें हुई। गल्र्स की पाबंदी पर आप क्या कहेंगी?

इंडिया के कई स्टेट में इस तरह की पाबंदी लगाई जाती है। लेकिन यह गलत है, इसे हर हाल में डिसकरेज करना होगा। लड़कियों को घर में बंद करके और लड़कियों के पहनावे पर पाबंदी लगा कर रेप या छेड़खानी जैसी चीजें नहंी रोकी जा सकती। जो लोग पहनावे को छेड़खानी और रेप का कारण मानते हैं तो मुझे लगता है कि वो अपनी रिस्पांसिबिलिटी से भाग रहे हैं।

अपने फ्यूचर को लेकर आपकी क्या प्लानिंग है?

अभी इस कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने के बाद बाद मेरे पास कई आप्शन हो गये हैं। कभी मुझे फिल्मों में काम करने में मुझे इंटे्रस्ट नहीं रहा लेकिन कुछ फिल्मों के ऑफर भी मिले हैं। मैं गल्र्स एजूकेशन पर कुछ काम करना चाहती हूं। लेकिन अभी कुछ भी हार्ड एंड फास्ट नहीं है।

ब्यूटी में कास्मेटिक का कितना इंपॉर्टेंस है?

नेचुरल ब्यूटी बेस्ट होती है। कॉस्मेटिक को भी मैं खराब नहीं कहती लेकिन कॉस्मेटिक का यूज कम ही करना चाहिए। जो नेचुरल ब्यूटी आपके लुक को अट्रैक्ट करेगी वह दूसरा नहीं कर सकता। कॉस्मेटिक सर्जरी से बचना चाहिए क्योंकि यह चेहरा खराब हो सकता है।

पटना की गल्र्स को कुछ ब्यूटी टिप्स देना चाहेंगी?

मुझे लगता है कि डायटिंग एक लिमिट में होनी चाहिए। डाइट पर कंप्लीट फोकस रखें। अधिक से अधिक पानी पिए, फ्रूट्स खाएं और लंच-डिनर की टाइमिंग सही रखें

rinku.jha@inext.co.in