वैदिक साइंस में माना जाता है कि नेचर में पाए जाने वाले नौ तरह के बर्थस्टोंस हमारी लाइफ पर गहरा असर डालते हैं. एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक यूनिवर्स के प्लैनेट्स और स्टार्स के कॉस्मिक कलर एक पर्टिकुलर एनर्जी जनरेट करते हैं. इस एनर्जी से निकलने वाली हीट, मैग्नेटिक पॉवर और इलेक्ट्रिसिटी का इफेक्ट हमारे ऊपर पड़ता है. डिफरेंट जेम स्टोंस डिफरेंट रेज को एब्जॉर्ब और रिफ्लेक्ट करने की कैपेसिटी रखते हैं.

Gemstone Therapy works on the concept of colours

जेम्स पहनना सिर्फ रिलीजियस बिलीफ का हिस्सा नहीं है. बृहत्त संहिता (Brhat Samhita is a 6th century Sanskrit encyclopedia by Varahamihira)में जेम्स को हीलिंग के लिए काफी इफेक्टिव माना गया है.

पुराने कनेक्शंस देखें तो जेम्स का रिश्ता अंधविश्वास से नहीं बल्कि कलर की इफेक्टिवनेस से ज्यादा है. वाराहमिहिर ने जेम्स की हीलिंग एबिलिटीज पर काफी जोर दिया था. उनका मानना था कि प्योर और क्लीयर कलर वाले जेमस्टोंस हेल्थ और मेंटल पीस दोनों के लिए बेहतर होते हैं. हालांकि वह किसी भी तरह के फ्लॉज वाले बर्थस्टोंस पहनने के खिलाफ थे.

जेम थेरेपी कलर एनर्जी के कांसेप्ट पर काम करती है. ह्यूमन बॉडी पर कलर्स के इफेक्ट पर मॉडर्न साइंस भी काफी जोर देती है. ह्यूमन बॉडी के बिहेवियर पर खास तौर पर ब्ल्यू और रेड कलर का काफी प्रॉमिनेंट असर माना जाता है. करीब दो हजार साल पहले, कई कंट्रीज में कलर हॉल्स बनाए जाते थे जहां पेशेंट्स डिसीजेस क्योर करने के लिए कलर बाथ लेते थे.

जेमस्टोन कलर एनर्जी लाइफ के स्पिरिचुअल आस्पेक्ट्स और उसके एंडलेस प्रोसेसेस को रिप्रेजेंट करते हैं. जेमस्टोन थेरेपी के अकॉर्डिंग इसमें वो हीलिंग पॉवर है जो ब्रेन एक्टिविटी को कंट्रोल करके इविल इफेक्ट्स, जम्र्स और पेन्स के अगेंस्ट काम करती है.

The seven colours red, yellow, green, blue, violet, indigo and orange of different wavelength have different governance on the system of body. The significance of colours energy affecting the human system is:

 

  • Red colours energy improves courage, self confidence, blood circulation and vitality.

     

  • Yellow colours energy stands for wisdom, ambition, science, and confidence.
  • Green colours energy is referred to encourage swiftness and freshness, as it is a nature colour that provides happiness, peace & reduces restlessness.

  • Blue colours energy represents the spiritual aspects of the life and that is an endless process. It has greatest healing power that controls the activity of brain.

  • Orange colour energy is a mixture of red and yellow that denotes the colour of Saint. Physically orange is the best stimulant, helping us in times of depression, loneliness, and boredom.

  • Violet colour energy denotes attraction, swiftness, encouragement and affection.

  • Indigo colour energy stands for unity and gentleness.

  • White colour energy is a mixture of all colours. It denotes peace, simplicity, soft nature and friendship.