धरोहरों को संजोने पर विचार

आज देश की सांस्कृतिक नगरी काशी सज-धज विश्ोष रूप से सजाई गई है। आज यहां पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन होने वाला है। ऐसे में इस खास मौके पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। दोनों प्रधानमंत्री के स्वागत में दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली की तरह भव्य गंगा आरती की जाएगी। सेना के इंजीनियरों ने गंगा में तैरने वाले मंच पर दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बैठने की व्यवस्था की है। एयरपोर्ट से होटल गेटवे के बीच करीब 22 किमी के सफर में उनका भव्य स्वागत होगा। इस रास्ते के दोनों छोर पर स्कूली बच्चे भारत-जापान के झंडे लहराते दिखेंगे। देशी-विदेशी फूलों की सुगंध से आज दशाश्वमेध घाट महक रहा है। कहा जा रहा है कि आज यहां पर जापानी शहर क्योटो की तरह काशी के धरोहरों को संजोने पर विचार होगा।

दूसरे बड़े मुद्दों पर भी बातचीत

इसके अलावा दोनों देशो के बीच ट्रैफिक व्यवस्था और बुनियादी ढांचा सुधारने पर आगे बातचीत बढ़ने की उम्मीद है। इतना ही नहीं दोनों प्रधानमंत्री दोनों देशों के हितों में कई दूसरे बड़े मुद्दों पर भी बातचीत कर सकते हैं। आज पूरी काशी नगरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो और पीएम मोदी का बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और केन्द्रीय लघु, सूक्ष्म-मध्यम उद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कलराज मिश्र समेत यूपी के दूसरे बड़े नेता मौजूद रहेंगे। सुरक्षा की नजर से पर यहां पर थल, वायु एवं नौ सेना भी मदद कर रही है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk