-जापानी पीएम शिंजो अबे ने बनारस की जमकर की तारीफ

-भारत दौरे के बाद अपने देश लौटकर ट्विटर पर लिखी मन की बात

-पीएम मोदी संग दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए थे शिंजो

VARANASI

दुनिया में अलग पहचान रखने वाला शहर बनारस जापान के पीएम शिंजो अबे के दिल में बस गया है। शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी संग बनारस पहुंचे जापानी पीएम शिंजो अबे भले यहां कुछ भी न बोले हों, मगर जापान जाते ही ट्विटर पर उन्होंने काशी में हुए भव्य स्वागत के तारीफ के पुल बांध दिए। अपने इंडिया टूर से जापान पहुंचने के बाद शिंजो अबे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से होस्ट की भूमिका में रहे नरेंद्र मोदी को भी शामिल करते हुए बनारस के घाट पर हाथ हिलाकर काशीवासियों के अभिवादन का जवाब देने की फोटो भी शेयर की।

अपने को रोक नहीं पाए शिंजो

शिंजो अबे ने गंगा के किनारे बसे बनारस को दुनिया के अन्य शहरों से अलग बताया.उनका यह ट्वीट जापानी भाषा में है। इसमें उन्होंने गंगा नदी, काशी की पवित्र भूमि, हिंदू धर्म की रस्मों, दीयों की रोशनी, फूलों की खुशबू संग घाटों के खूबसूरत नजारों को शानदार करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बनारस को शांति की इच्छा रखने वाले लोगों की भावनाओं के लिए उचित जगह बताई। काशी की इस यात्रा को उन्होंने जापान और भारत संग संबंधों की गहरी यात्रा के तौर पर भी स्वीकार किया। जापानी पीएम की ओर से ट्वीट जारी होने के कुछ मिनट बाद ही काफी लोगों ने रिट्वीट और लाइक किया है। यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।