- रैंप पर कैटवॉक कर रही मॉडल की ड्रेस पर जताया विरोध

- आयोजकों से हाथापाई, कुछ देर के लिए रोकना पड़ा कार्यक्रम

आगरा। शनिवार शाम को आयोजित हुए एक ग्रुप के जलवा नामक फैशन शो में शिवसेना ने हंगामा कर दिया। फैशन शो के दौरान रैंप पर मॉडल कैट वॉक कर रही थी। उस दौरान मॅाडल की ड्रेस को देखकर एक शिवसैनिक ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने शिवसैनिकों को बाहर कर कार्यक्रम शुरू कराया।

बीच में रुकवाया फैशन शो

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच के सामने शिवसैनिक भी मौजूद थे। प्रस्तुतियों के बाद रैंप पर कैटवॉक करने मॉडल उतरीं। इसी दौरान एक मॉडल की ड्रेस पर एक शिवसैनिक भड़क उठा। वह मंच पर पहुंच गया। मॉडल से मंच से जाने की कहने लगा। इस पर हंगामा खड़ा हो गया। आयोजकों और शिवसैनिक में तकरार शुरू हो गई। विवाद कुछ इस कदर बढ़ा कि हाथापाई शुरू हो गई। गनीमत रही कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मामले को संभाल लिया। इसके बाद शिवसैनिकों को किसी तरह समझा-बुझाकर आयोजन स्थल से भेज दिया गया। इसके बाद कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ। शिवसेना के आगरा प्रमुख वीनू लवानिया ने कहा कि भारतीय संस्कृति के साथ इस तरह का खिलवाड़ किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा।