गायकवाड़ की यात्रा पर प्रतिबंध

नो फ्लाई लिस्ट के केंद्र सरकार के प्रस्ताव के बाद शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने शनिवार को कहा कि विमान के चालक दल के सदस्यों के लिए भी सख्त दिशा-निर्देश बनाने चाहिए कि वह यात्रियों के साथ किस तरह का व्यवहार करें। गौरतलब है कि  एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ दुव्र्यवहार के आरोप लगने के बाद घरेलू एयरलाइंस ने गायकवाड़ की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इंडिया क्रू सदस्यों के खिलाफ

गायकवाड़ ने कहा कि एयरलाइन क्रू के सदस्यों के लिए भी ऐसे ही नियम होने चाहिए कि कैसे यात्रियों से बर्ताव करना है और उनकी आवश्यकताओं पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि संसद का सदस्य होने के नाते, मैं एयर इंडिया क्रू सदस्यों के खिलाफ आने वाली शिकायतों और मुकदमों के बारे में जानता हूं, जिसमें कर्मचारियों पर यात्रियों को नजरअंदाज करने या बदतमीजी करने का आरोप लगाया जाता है।

बदसलूकी करने का आरोप

जेट एयरवेज के ऑफिशियल्स पर एक महिला पैसेंजर से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। विक्टिम को इस घटना के दौरान चेहरे पर चोट लग गई। महिला सुप्रीम कोर्ट के पूर्व वकील कवलजीत सिंह भाटिया की मां हैं। भाटिया ने अपनी फेसबुक पोस्ट में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई इस घटना का खुलासा किया है।

एयरफोर्स में एनसीसी महिला कैडेट को अब नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk