AGRA। छात्र संघ चुनावों में एबीवीपी की तरफ से एक ही सदस्य अपनी जगह बना पाया था। शिवम पचौरी ने पुस्तकालय मंत्री के रूप में अपना काम शुरू किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से शिवम पर पार्टी की तरफ से काफी प्रेशर था। शिवम का आरोप है कि उस पर काफी प्रतिबंध भी थे। उसे किसी भी जगह जाने के लिए, किसी स्टूडेंट से मिलने के लिए या किसी संस्थान में उसकी समस्या देखने जाने तक अनुमति नहीं थी। एबीवीपी के पदाधिकारियों का कहना था कि उसे हर हाल में एबीवीपी के नियमों से बंध कर रहना होगा। इन बंधनों से मुक्त होते हुए शिवम ने फ्राइडे को अपना इस्तीफा पार्टी के उच्चाधिकारियों के सामने रख दिया है। सूत्र बताते हैं कि शिवम जल्द ही साइकिल पर सवार होने वाला है।