सीलेवल से 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी अपने हिमलिंग स्वरूप में विराजमान हैं. 28 जून से शुरू होने वाली इस यात्रा के संबंध में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 13 मई को पवित्र गुफा, शिवलिंग, मां पार्वती और श्रीगणेश के हिमस्वरूप की तस्वीरें जारी की थी. बोर्ड ने इन तस्वीरों के आधार पर दावा किया था कि  बाबा बर्फानी का आकार इस बार यात्रा संपन्न होने तक लगभग 14 फुट की ऊंचाई तक रहेगा.

अलबत्ता वादी में पिछले 15 दिनों से सूर्य देवता ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए तापमान को 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया है. इसका असर पवित्र गुफा और उसके आसपास के इलाकों में भी हुआ है.

सूत्रों की अनुसार, पवित्र गुफा में पार्वती का हिमलिंग अब पहले की तरह नहीं रहा है. श्रीगणेश का हिमलिंग भी पिघल रहा है. बाबा बर्फानी की ऊंचाई पर हालांकि अभी तक गर्मी का ज्यादा असर नहीं हुआ है, लेकिन जमीन पर हिमलिंग का आधार पिघल रहा है. कुछ लोगों ने पवित्र गुफा तक पहुंचकर बाबा बर्फानी के मौजूदा स्वरूप की तस्वीरें और वीडियो भी अपने कैमरे में कैद की हैं.

इसके आधार पर भी दावा किया जा रहा है कि बाबा बर्फानी पर गर्मी का असर हो रहा है. इस बारे में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ नवीन चौधरी का कहना है कि यह धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला है. इसलिए जब तक इस बारे में पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो जाता, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता.

National News inextlive from India News Desk