सरकार पर कोई असर नहीं

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को समर्थन दे रहे जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक शोएब इकबाल ने समर्थन वापसी की धमकी दी है. 'आप' नेता कुमार विश्वास से नाराज शोएब इकबाल ने उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मामले को विधानसभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि विश्वास अविलंब माफी मांगें. शोएब जदयू के एकमात्र विधायक हैं, जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं. यदि वह समर्थन वापस भी लेते हैं तो सरकार की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

भाजपा से विवाद

गौरतलब है कि कुमार विश्वास द्वारा इमाम हुसैन के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाली एक वीडियो वेबसाइट पर अपलोड की गई थी. जिसके बाद शिया नेताओं ने जमकर हंगामा किया था. बवाल बढ़ने पर विश्वास ने वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी. इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मामला तीन-चार महीने पुराना है और इसके लिए विश्वास ने माफी भी मांगी थी. इसलिए इस मुद्दे को अब उठाना समझ से परे है. इससे पहले, सरकार द्वारा विश्वास प्रस्ताव के दौरान राम मंदिर को लेकर शोएब की टिप्पणी पर भाजपा विधायकों से कहासुनी हो गई थी और उन्होंने विधानसभा में कोट उतारकर विपक्ष को बेल में आकर लड़ने की चुनौती दे डाली थी.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk