आगे बढ़ने का सही समय

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान के सितारा बल्लेबाज शोएब मलिक ने मंगलवार को अपने प्रंशसको और क्रिकेट प्रेमियों को चौका दिया है। उन्होंने कल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह बड़ा फैसला उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने के बाद लिया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद शोएब मलिक का कहना था कि यह फैसला उन्होंने काफी सोच समझकर लिया है। उनके हिसाब से यह उनके आगे बढ़ने का सही समय है। इस बहाने वह अब अपने परिवार पर ध्यान दे पाएंगे। इसके अलावा वह 2019 में होने वाले विश्व कप पर पर अपना पूरा फोकस करेंगे। जिससे साफ है कि इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट उनके करियर का आखिरी होगा।

नाटकीय अंदाज में शामिल  

मलिक ने पांच साल के बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी की थी। शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ अबुधाबी में पहले टेस्ट मैच में पांच साल बाद नाटकीय अंदाज में शामिल किया गया था। अचानक से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ यूएई में खेली जा रही सीरीज़ में अंतिम समय पर चोटिल अजहर अली की जगह टीम में एक खिलाड़ी की जरूरत पड़ गई। इस दौरान तुरंत शोएब मलिक को शामिल किया गया था। उन्होंने इससे पहले अंतिम टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 2010 में खेला था। बताते चलें कि शोएब 35 टेस्ट मैचों में अब तक 35.14 की औसत से 1898 रन बना चुके है। जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk