- सुबह बारिश होने के बाद खेत में बोई अरहर व चने की फसल देखने गए थे

- बेटों की मानें तो बर्बाद फसल देख सदमें से मौत, जहर खाने की रही चर्चा

FATEHPUR : खखरेडू थाना क्षेत्र के भदौहा गांव में मंगलवार को संदिग्ध हालात में एक रिटायर्ड सिपाही की मौत हो गई। गमजदा बेटों की माने तो बारिश से अरहर व चने की फसल बर्बाद होने के सदमे में उनकी मौत हो गई। इलाकाई पुलिस ने मामला संदिग्ध देखकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।

अरहर व चना बोया था

भदौहा गांव निवासी म्भ् वर्षीय रिटायर्ड सिपाही जयनारायण शुक्ला मंगलवार को सुबह आंधी व तूफान के बाद खेतों की तरफ गए । पांच बीघा खेत में उन्होंने अरहर व चना बोया था। फसल देखकर वह सीधे घर आए। हालात बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर जाते कि उनकी मौत हो गई। गमजदा बेटों अभिजीत व अजय का कहना था कि फसल बर्बाद होने के सदमे से उनकी मौत हो गई। जबकि ग्रामीणों के बीच चर्चा रही कि किसी उलझन में रिटायर्ड सिपाही ने जहर खाकर खुदकुशी की है। एसओ रामनरेश त्रिपाठी का कहना था कि मामला संदिग्ध होने पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है ताकि हकीकत सामने आ सके।