पिछले दिनों सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में राहुल खट्टा के मारे जाने के बाद से अब तक उससे जुड़े चौंकाने वाले राज सामने आने बंद नहीं हुए हैं। जिस खट्टा के ऊपर दो लाख का ईनाम रखा गया और उसे पकड़ने के बड़े बड़े दावे किए किए गए थे वो कितने आराम से पुलिसवालों को ही बेवकूफ बनाता घूम रहा था ये राज भी अब सामने आया है। पता चला है कि वह क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम का इंचार्ज बनकर सड़कों पर घूमता रहा और सैकड़ों बार पुलिस के सामने आया, लेकिन पुलिस के सामने आया पर उसे गिरफ्तार करना तो दूर पुलिस वाले उसे उसे पहचान तक नहीं सके।

पुलिस अधिकारियों ने राहुल के पोस्टर गली-मोहल्ले और चौराहे पर ही नहीं अपने दफ्तर की दीवारों पर भी चिपकवा दिए थे। यहां तक कि उसका फोटो सभी पुलिस वालों को अपने फोन में भी रखने का आदेश दिया गया था इसके बावजूद उसके एक साथी नितिन अक्खेपुर ने बागपत कोर्ट में बताया राहुल खट्टा ज्यादातर गाड़ियों में रहता था। उसके पास कार्बाइन, एसएलआर के अलावा भारी मात्रा में असलाह भी इन गाड़ियों में रहता था। पुलिस वाले गाड़ी की चेकिंग भी करते थे, लेकिन राहुल उनको स्टाफ बताकर निकल जाता था। वह चेकिंग के दौरान खुद को स्वाट टीम का इंचार्ज बताता था और अन्य साथियों को टीम के सदस्य। उसके पास मौजूद असलाहों को देख कर पुलिसकर्मी उस पर आसानी से विश्वास कर लेते थे।

शामली व सहारनपुर पुलिस ने किया राहुल खट्टा का एंकाउंटर
शामली व सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो लाख के ईनामी बदमाश राहुल खट्टा तथा उसके एक साथी को मुठभेड़ में मार गिराया था। यह मुठभेड़ करीब दो घंटे चली थी और उसके दो अन्य साथी भी पकड़े गये थे। इन लोगों के कब्जे से मुजफ्फरनगर के चरथावल से पुलिस से लूटी गई एसएलआर, एक सरकारी कारबाइन और पांच पिस्टल भी बरामद की गयी। सुबह से ही पुलिस को सूचना थी कि राहुल खट्टा तीन साथियों के साथ थानाभवन पहुंचेगा। चारों बदमाश आई-20 कार में सवार थे और थानाभवन के एक व्यापारी से रंगमारी मांगने आए थे। शामली एसओजी ने चारों बदमाशों को सर्विलांस पर ले रखा था। थानाभवन से खट्टा सहारनपुर की ओर चल पड़ा। सहारनपुर के जड़ौदा पाड़ा में हलगोया गांव के पास सबने मोबाइल बंद कर लिए और पीछा कर रही पुलिस की एक गाड़ी में टक्कर मार दी।

हलगोया के जंगल में खïट्टा के होने की सूचना पूरे जोन में फ्लैश कर दी गई। डीआइजी डा. एके राघव, एसएसपी नितिन तिवारी व शामली पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश राहुल खट्टा व धर्मेन्द्र बिनते मौके पर मार दिए गए, जबकि दो साथी अंकित व नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खट्टा बागपत के जनपद खट्टा प्रहलाद पुर का निवासी था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई थानों में उसके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती, रंगदारी के मुकदमे दर्ज हैं। राहुल का मारा गया साथी धर्मेन्द्र बिनते शामली, का है। बिनता पर भी १५ हजार रुपये का ईनाम था। इनके साथ पकड़े गये नितिन व अंकित आखेपुर थाना सरधना मेरठ के हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk