गाड़ी अचानक से रुकी
जानाकारी के मुताबिक चीन के जिआंग्सू शहर में बीते 24 मार्च को एक बच्चा वैन से जा रहा था। कार का दरवाजा ठीक से बंद नहीं था। जिससे वह बच्चा अचानक से कार से बाहर गिर गया। वह उठने का प्रयास कर रहा था लेकिन असफल रहा। सबसे खास बात तो यह बच्चा पीछे से तेज गति में आ रही गाड़ी के नीचे आ गया। हालांकि बच्चा गाड़ी के नीचे ही था तभी वह गाड़ी वहीं रुक गई। इसके बाद उसमें बैठे लोग तुरंत उतर कर नीचे आए और उसे बाहर निकाला। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।



दरवाजा ठीक से लॉक करें
ऐसे में इस वीडियो को देखकर लोग इसमें अपने अपने कमेंट कर रहे हैं। इसमें बच्चों के प्रति कहीं न कहीं लापरवाही साफ दिखी। ऐसे में साफ है कि जब भी बच्चों को कार में बैठाएं उसका दरवाजा ठीक से लॉक करें। वरना जरा सी लापरवासी से वे बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसके साथ ही लोग उस बच्चे की तरफ से गॉड को भी थैंक्स बोल रहे हैं।

inextlive from World News Desk

vedio source euronews

International News inextlive from World News Desk