रोज बीवी व बच्चों की करता था पिटाई

घूरपुर के कंजासा गांव में बजरंगी लाल फैमिली के साथ रहता था। फैमिली में पत्नी नगीना, तीन माह की बेटी आकांक्षा और पांच साल का बेटा अक्षय था। बजरंगी बालू ढुलाई का काम करता है। शराब की लत होने के चलते वह नगीना व बच्चों की पिटाई करता था। एरिया के लोगों ने बताया कि पति की प्रताडऩा से नगीना बुरी तरह से क्षुब्ध रहती थी। बजरंगी को सिर्फ शराब से मतलब रहता था घर से नहीं। बता दें कि इस गांव में कच्ची शराब और बालू खनन का काम मेन है। सैटरडे नाइट को नशे में पहुंचे बजरंगी ने नगीना की जमकर पिटाई कर दी थी।

खुद दूसरे के यहां खा रहा था खाना

गांव वालों ने बताया कि संडे मार्निंग घर में खाना नहीं बना था, जिसके चलते उसने नगीना की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद बगल के घर में गया और खुद खाना मांगकर खाने लगा। इस वाकये ने पत्नी को तोड़कर रख दिया। नगीना दोनों बच्चों को लेकर कमरे के अंदर गई और वहां पर रखा हुआ मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। घर से धुंआ उठता देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक कुछ बचा नहीं था। नगीना व बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा अक्षय की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। 11 बजे की इस घटना की सूचना पर एक बजे पहुंची, पुलिस ने तीनों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घायल बच्चे के बयान ने पैदा किया संदेह

फिलहाल पुलिस इस घटना को आत्मदाह का मामला मान रही है। लेकिन गांव के कुछ लोगों का कहना है कि घायल अक्षय ने हॉस्पिटल ले जाते वक्त बताया था कि पिता बजरंगी ने मिट्टी का तेल छिड़ककर उनको आग के हवाले किया है। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है। एसपी का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है, जिसमें यह बात स्पष्ट है कि यह आत्मदाह का मामला है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।