फैक्ट्री के अंदर लगी आग

थाना न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी निवासी गोपाल गुप्ता की खंदारी सर्विस रोड गुप्ता ओवरसीज नाम से शू फै क्ट्री है। वेडनसडे दोपहर अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने आनन-फानन में फैक्ट्री में लगे फायर सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की, सूचना पर फायर बिग्रेड तीन गाडिय़ां पहुंच गईं। एक घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया।

पहले भी कई बार हुई घटना

गोपाल गुप्ता ने बताया कि दो दिन से मौसम खराब चल रहा है। ठंड के साथ हो रही बारिश से बिजली के तारों में चिंगारी निकलने से शॉट-सर्किट हुआ। जिससे आग लगी थी। इससे पहले भी दो बार आग लग चुकी हैं। 2012 में इसी फैक्ट्री भंयकर आग लगी थी। फैक्ट्री में फायर सिस्टम होने से फायर पुलिस को परेशानी नहीं होती। सोर्स बतातें हैं कि गोदाम के पास सर्दी से बचने के लिए कारीगर्स ने अलाव जला रखा था। फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग लगी है। फैक्ट्री की तरफ से लापरवाही सामने न आए, इसलिए शॉट-सर्किट की बात सामने आई है। थाना ताजगंज के दिगनेर एनटीपीसी में भी बारिश के कारण एक साथ कई ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से कोहराम सा मच गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी सूचना पर दौड़ ली। आग ने भंयकर रूप ले लिया। लाइट को काटने के बाद ही आग शांत हो सकी.