जरायम की दुनिया में नाम था चाहिए इनको

एसओजी टीम ने जिस चार बदमाशों को पकड़ा है। उनमें सभी के खिलाफ हत्या, लूट, स्नेचिंग जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है। एसएसपी नवीन अरोरा ने बताया कि इनमें संतोष सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह, रामभवन लहरी पुत्र मान सिंह, रानू उर्फ शकील पुत्र जिलेदार आतिशबाज, शेबू उर्फ अब्दुल रफीक हैं, जिसमें संतोष पेशी पर गए अभियुक्त नीरज सिंह को छुड़ाने के लिए दो सिपाहियों की हत्या के मामले में भी शामिल रहा है। जबकि रानू उर्फ शकील पर एक चार साल की बच्ची का रेप के बाद हत्या का मामला चल रहा है। करीब पांच साल बाद यह जेल से हाल में छूट कर आया हुआ था। ऐसे में इन चारों को लगने लगा था कि जरायम की दुनिया में छाना है तो फिर किसी बड़े गैंग का सपोर्ट जरूरी है।

मिल गए मोटू माली उर्फ रिजवान से

मोटू माली क्राइम की दुनिया का जाना पहचाना नाम है। पुलिस सोर्स ने बताया कि मोटू माली राजेश यादव व बच्चा पासी गैंग के लिए काम करता है। मोटू माली के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं और इस समय वह नैनी जेल में बंद है। यह गैंग के लिए एक्सटॉर्सन, फिरौती व अन्य वारदात को अंजाम देता था। एसएसपी नवीन अरोरा ने बताया कि मुंडेरा मंडी के कई व्यापारियों ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद एसओजी ने इस पर वर्क शुरू किया था। एसएसपी ने बताया कि जांच के बाद क्लू दर क्लू मिलते चले गए। पकड़े गए शकील ने बताया कि इन घटनाओं के लिए कोई पैसा तय नहीं हुआ था। उनका मकसद था कि मोटू माली के थू्र वह राजेश पासी व बच्चा पासी गैंग में शामिल हो जाए।

कौन-कौन थे टारगेट पर ?

एसएसपी ने बताया कि यह चारो धूमनगंज थाना के नजदीक रहने वाले कुक्कू सोनकर व गुड्डू पाल की हत्या की प्लानिंग कर चुके थे। इसके लिए बकायदा इन्होंने रेकी भी कर ली थी। मोटू माली ने हत्या के लिए चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा भी उपलब्ध करवाया था। इसके साथ ही कौशांबी के रहने वाले एक व्यापारी को भी इन्होंने टारगेट किया था। इस व्यापारी को मूरतगंज-मंझनपुर रोड में हत्या करने की प्लानिंग की थी। वह बड़ा कैश लेकर चलता है। इसके साथ ही जेल में बंद राजेश राइटर के एक विरोधी की भी हत्या करने की साजिश रची थी। राजेश राइटर के इस विरोधी का पिता किसी मामले में नैनी जेल में बंद है। बेटा अपने बाप से मिलने के लिए जिस दिन आता उसी दिन उसकी हत्या करने की प्लानिंग थी। जेल में बंद राजेश राइटर से मोटू माली की दोस्ती हो गई थी।

मोटू माली कर रहा था फोन से बात

एसएसपी ने बताया कि मोटू माली फोन से ही इन चारों शूटर्स के कांटेक्ट में था। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही नैनी जेल में बंद मोटू माली ने रानू उर्फ शकील से फोन पर बातचीत की है। नैनी जेल में बंद अपराधियों का फोन से खेल करने की एक बार पुष्टि हुई है। एसओजी ने बताया कि मोटू माली की कुक्कू सोनकर व गुड्डू पाल से पुरानी रंजिश है। इसी से खिन्न चल रहा मोटू माली ने इन दोनों का खात्मा करने का प्लान बनाया था। इस गैंग के दो क्रिमिनल्स अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी ने सीओ फस्र्ट अतुल श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र व एसओजी टीम को चार हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा भी की है।