20 दिनों तक सिटी में रहेंगे दिग्गज

भोजपुरी के दिग्गज आर्टिस्ट सिटी में करीब 20 दिनों तक रहेंगे। डायरेक्टर उमरखान की फिल्म की शूटिंग के लिए भोजपुरी जानेमाने आर्टिस्ट कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी और माया यादव के शहर में आने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके अलावा एक्टर सुशील सिंह, पवन सिंह सहित कई सितारे आएंगे। मनोज तिवारी और चिंटू पांडेय की एक फिल्म की शूटिंग भी शहर में होगी। भोजीवुड से जुड़े लोगों का कहना है कि कोहरा गिरने के पहले शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। यहां बता दें कि बरसात के पहले मनोज तिवारी की परमवीर परशुराम की शूटिंग हो रही थी जिसको बारिश की वजह से बंद करना पड़ा था।

लोकल आर्टिस्ट को मिलेगा मौका

सिटी में आधा दर्जन से अधिक वीडियो एलबम भी बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। फिल्मों और एलबम की शूटिंग शुरू होने से बेकार पड़े आर्टिस्ट को काम का एक मौका मिल सकेगा। डायरेक्टर उमर खान ने बताया कि वे अपनी फिल्म में लोकल आर्टिस्ट को मौका देंगे। जबकि मनोज तिवारी और चिंटू पांडेय को पहली बार एक साथ लेने वाले आरआर पांडेय ने बताया कि बारिश की वजह से यहां का शेड्यूल रद हो गया था। एक एलबम से जुड़े सिटी के कोरियाग्राफर अरुण राज ने बताया कि शूटिंग के लिए मौसम अच्छा हुआ है। उनके पास आधा दर्जन से अधिक एलबम शूटिंग के लिए रेडी हैं।

बरसात के पहले शूटिंग की, अब रिलीज होगी फिल्म

बरसात के पहले सिटी में विराज भट्ट, मनोज पांडेय, सीपी भट्ट, बालेश्वर सिंह सहित कई आर्टिस्ट ने शूटिंग की थी। इनमें ज्यादातर गोरखपुर, देवरिया और बस्ती से जुड़े आर्टिस्ट ने काम किया है। ये फिल्में भी अब रिलीज होने को तैयार हैं। इनमें कुछ फिल्में दीपावली तक थियेटर में पहुंचने की तैयारी में हैं।  

बारिश के बाद पूर्वांचल का मौसम अच्छा हो जाता है। दिसंबर में कोहरा गिरने के पहले शूटिंग की जा सकती है। हमने अपना शेड्यूल तय कर लिया है। 11 नवंबर से सिटी में शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

उमर खान, डायरेक्टर