Lucknow: गोमती नगर एक्सटेंशन पर बने फ्लाईओवर पर अचानक जोर की आवाज के साथ गाडिय़ां रुकती हैं। आमना सामना होता है और फिर पूरा ऐरिया गोलियों की आवाज से गूंज जाता है। कारबाइन, मशीनगन डबल बैरल बंदूकों से लैस दो गैंग के बीच रविवार को होने वाली इस गैंगवार को देखकर हर कोई हैरान था.
लेकिन कुछ ही देर बाद हर किसी को अंदाजा हो चुका था कि यह कोई रियल गैंगवार नहीं बल्कि फिल्मी गैंगवार है जिसकी शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है। फिल्म रंगदारी के इस सीन में छोटे बड़े परदे के जाने माने चेहरों के साथ लखनऊ के कलाकार भी नजर आए।
खून के छीटों के साथ
फिल्म में गैंग लीडर तैमूर अंसारी का किरदार निभा रहे गौरव चोपड़ा जो इन दिनों उतरन में मिस्टर राठौर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, पूरे दिन अपने प्रतिद्वंदी गैंग का सामना करते रहे। सीन बहुत ही छोटा था, लेकिन टाइम काफी लगा। कुछ घायल होने के बाद तैमूर यानी गौरव वैनिटी में आते हैं तो हमारे सवालों के जवाब भी देते हैं.
गौरव अपने रोल के बारे में कहते हैं कि फिल्म सरकार में अमित जी के रोल का जहां तक सवाल है तो उसकी जगह कोई नहीं ले सकता। यह इसलिए सिमलर कहा जा सकता है क्योंकि वो भी एक ऐसे अंडरवल्र्ड डान की जिन्दगी थी जो अंदर से अच्छा है, लेकिन बाहर से वो एक डान ही है। तैमूर का किरदार भी कुछ ऐसा ही है। लखनऊ में पहली बार आया हूं.
ऐसा नहीं है कि टीवी से बोर हो गया हूं। बस शुरू से ही फिल्में करनी थीं और यह मुझे एक अच्छा मौका मिला, अच्छा रोल ऑफर हुआ सो इस फिल्म का हिस्सा हूं। वहीं सत्या, वान्टेड जैसी मूवी में बंदूकों के साथ गुर्गे बने जाजू मनवानी भी अपने उसी विलेन वाले अंदाज में बंदूकों से बातें करते नजर आए।
यूपी के पर बेस्ड
बाबर के बाद इकराम अख्तर एक बार फिर यूपी के ऑर्गनाइज्ड क्राइम को अपनी कलम के जरिये परदे पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है अभिमन्यु सिंह और अविनाश मिश्रा ने। इकराम अख्तर ने बताया कि फिल्म को किसी पर बेस्ड करके नहीं लिखा गया है लेकिन क्योंकि यह यूपी के माफियाओं पर बेस्ड है तो कहीं न कहीं किसी न किसी की झलक तो नजर ही आ सकती है.
जिस तरह बाबर को इतनी अच्छी सफलता मिली मुझे उम्मीद है कि रंगदारी भी एक उम्दा फिल्म साबित होगी। हाल ही में मैंने अपनी फिल्म रब जाने खत्म की है। मेरा मकसद है हर साल अपने शहर लखनऊ में दो फिल्में बनाना जो यहां के कलाकारों को काम करने का मौका मिल सके। बाबर की तरह इस फिल्म में भी 50 परसेंट कलाकार लखनऊ के ही हैं।
पूरी फिल्म होगी शहर में शूट
शक्ति कपूर, राजू मनवानी, गौरव चोपड़ा, कैफिना खान के साथ लखनऊ के मंजुल आजाद, अलंकृता सहाय आदि चेहरे इस फिल्म में नजर आएंगे। खास बात यह है कि फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में ही होनी है। सलीमपुर हाउस, चौक आदि में फिल्म के सीन फिल्माए जाने हैं.