बेटे पर लगा हत्या का आरोप

मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामेश्वर दयाल के रूप में हुई है। रामेश्वर के परिवार में पत्नी व दो बेटे राजेश उर्फ राजू व नरेश हैं। रामेश्वर की पत्नी ओमवती गांव में प्रधान रह चुकी है। राजेश शादीशुदा है और उसके परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजेश शराब पीने का आदी है। सैटरडे दोपहर में राजेश ने शराब पी रखी थी। राजेश के पिता रामेश्वर दोपहर से पौध लगाने के बाद खेत से लौटकर घर वापस आए। घर पर दोनों के बीच मैंथा के तेल को लेकर विवाद हुआ। दोनों में कहा सुनी हो गई।

देशी कट्टे से चली गोली

उसके बाद राजेश घर से चला गया और करीब 4 बजे कहीं से देशी कट्टा लाया। इसके बाद दोनों में बहस हुई। इसी बीच गोली चल गई। गोली लगने से रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद राजेश मौके से भाग गया। वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद परिजनों ने मामले को छुपाने की कोशिश की।

गलती से चली गोली

पुलिस का कहना है कि मृतक के छोटे बेटे व आरोपी के भाई नरेश ने पुलिस को लिखित बयान दिया है कि उसका भाई कट्टे की सफाई कर रहा था। इसी दौरान पिता जी खेत से वापस आ गए और अचानक गोली चल गई। गोली पिता जी को लग गई जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। इस मामले में भाई नरेश से पूछताछ की जा रही है और भागे आरोपी की भी तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। केस की इंक्वायरी की जा रही है। इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है कि देशी कट्टा आरोपी के पास आया कहां से है।

शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। पहले हत्या की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में छोटे भाई ने गलती से गोली चलने की बात कही है। केस की जांच की जा रही है। मामले में धारा 304 और 25 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है

- संजीव गुप्ता, एसएसपी, बरेली