- गगहा की घटना, पुराना बकाया मांगने पर हुआ विवाद

GORAKHPUR: गगहा एरिया के जानीपुर में एक किराना दुकान पर उधार को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सामान खरीदने पहुंचे गांव के ही एक व्यक्ति ने उधार देने को कहा तो दुकानदार पुराना बकाया मांगने लगा। इस पर भड़के उक्त व्यक्ति ने दुकानदार को अपशब्द कहे। इसके बाद घर जाकर अपने परिजनों सहित लौटे उक्त व्यक्ति ने दुकानदार को पीट दिया। दुकान के अंदर जमकर तोड़फोड़ भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गगहा एरिया के महदिया के पशुपुरवा निवासी मदल लाल गुप्ता की किराने की दुकान है। सोमवार रात आठ बजे वे अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच गांव का अम्बादास पहुंचा और उधार सामान मांगने लगा। जब दुकानदार ने पिछला बकाया मांगा तो वह गुस्से से तिलमिला उठा और अपशब्द देते हुए जानमाल की धमकी देने लगा। विरोध करने पर वह घर लौट गया। कुछ देर बाद अपने परिजनों देवदास, विप्रदास, गुलाब, माखन, मोनी आदि के साथ लाठी डंडे से लैस होकर दुकान पर पहुंचा। उन लोगों ने दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया। दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की और दुकानदार की बाइक भी तोड़ दी। दुकानदार का आरोप है कि कैश काउंटर में रखे छह हजार रुपए भी लूट लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही गगहा पुलिस ने दुकानदार मदनलाल की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।