माना कि आप अपने हबी को शॉपिंग के लिए बहुत प्यार से मनाती हैं लेकिन यह तरीका हर बार कारगर साबित नहीं हो सकता। हो सकता है कि वह आपकी मीठी-मीठी बातों में आ भी जाएं पर वह पूरे दिल से ना तो आपके साथ जाएंगे और ना ही शॉपिंग के लिए आपको अकंपनी करेंगे। बेहतर होगा आप एक स्टेप आगे बढ़ें और प्यार के साथ-साथ कुछ सॉलिड लॉजिकल रीजंस ढूंढ़ें जिन्हें सुनने के  बाद वह आपको ना न कह पाएं।

Convince him with logics
सबसे पहले तो आपको क्या खरीदना है, वो चीज आपके लिए कितनी जरूरी है या आप उसे क्यों लेना चाहती हैं, ऐसे कुछ रीजंस आप उनके सामने रख सकती हैं। अगर आपको हबी के लिए ही शॉपिंग करनी है तो आप उन्हें यह कहकर मना सकती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि इस बार मैं आपके लिए शॉपिंग करूं पर इसके लिए आपकी च्वाइस भी इंपॉर्टेंट है’ या फिर ‘मैं कुछ भी लाती हूं तो वह आपको पसंद नहीं आता, तो क्यों ना हम दोनों मिलकर कुछ स्टफ सेलेक्ट करें। इनके अलावा आप अपनी जरूरत के अकॉर्डिंग रीजंस दे सकती हैं।

Plan for him too
शॉपिंग लिस्ट में सिर्फ अपनी जरूरत के सामान, विमेंस स्टोर के चारों ओर घूमना और ढेर सारी ड्रेसेज ट्राई कर अपने पार्टनर के कमेंट का वेट करना। ये सारी चीजें आपके लिए इंटरेस्टिंग होंगी पर उनके लिए ये बेहद बोरिंग होती हंै।

  • अपनी शॉपिंग लिस्ट में उनके इंटरेस्ट की चीजों को जरूर इंक्लूड करें.
  • कुछ भी सेलेक्ट करने से पहले पार्टनर की च्वॉइस को प्रिफरेंस दें या फिर उसे सेलेक्ट करने का मौका दें।
  • आप उन चीजों की भी शॉपिंग कर सकती हैं जिनके बारे में आपके पार्टनर में जाने-अनजाने में आपसे कभी कहा हो। इससे वे काफी खुश होंगे।
  • शॉपिंग के बाद लंच/डिनर या मूवी के लिए भी प्लान किया जा सकता है.

Shopping with hubby

Make it interesting for him
वो आपके काम में इंटरेस्ट लें, इसके लिए जरूरी है कि आप उनके  इंटरेस्ट को प्रिफरेंस दें। सिर्फ लेडीज स्टोर्स में घूमने और ट्रायल रूम में अंदर-बाहर करने से आपके पार्टनर के लिए शॉपिंग और भी बोरिंग हो जाएगी।
सिर्फ  लेडीज स्टोर्स में जाने के अलावा आप गेमिंग जोन, गजेट्स एंड इलेक्ट्रानिक स्टोर्स, मेन यूटिलिटी स्टोर्स पर भी विजिट करें। यह आपके पार्टनर के इंटरेस्ट लेवेल को भी मेंटेन रखेगा।