जेनरेटर हटाने को लेकर हुआ विवाद

ALLAHABAD: निरंजन पुल से एबीआईसी और हनुमान मंदिर चौराहा तक रोड किनारे पटरी पर कपड़े के साथ जूता-चप्पल और बैग की मार्केट लगती थी। मंगलवार को नगर निगम और एडीए की टीम ने अभियान चलाकर मार्केट को उजाड़ दिया। उनके द्वारा कराए गए स्थाई निर्माण को भी ढहाया गया। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। एबीआईसी चौराहे पर स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर लगे जेनरेटर को हटाने को लेकर गेस्ट हाउस मालिक और टीम के बीच विवाद हुआ।

तीन दिन के लिए तीन हजार

मंगलवार को एबीआईसी कॉलेज कैंपस में आयोजित समारोह में सांसद के साथ कई विधायकों को पहुंचना था। इसे ध्यान में रखते हुए रोड पटरी को चमकाने के लिए एडीए और नगर निगम की टीम ने निरंजन डॉट पुल से अभियान शुरू किया। कार्यक्रम से पहले रोड पटरी पर चल रही दुकानों को हटाते हुए दुकानदारों को भगाया गया। एबीआईसी चौराहे पर सड़क किनारे एक गेस्ट हाउस का जेनरेटर पटरी पर रखा था। उसे हटाने का प्रयास हुआ तो गेस्ट हाउस के लोगों ने विरोध किया। इसे लेकर हल्की बहस भी हुई। अधिकारियों ने कार्रवाई की चेतावनी दी तो गेस्ट हाउस के मालिक ने तीन दिन का समय मांगा। तब उससे तीन हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया।