4 से 5 हजार पहुंचा बैकलॉग

ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं एलपीजी कंज्यूमर्स को हर साल की तरह इस साल भी अर्ली मॉर्निंग गैस गोदाम पर लंबी लाइनों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गैस एजेंसीवालों की मानें तो सहजनवा बॉटलिंग प्लांट बंद होने से जितनी डिमांड है उतनी एलपीजी सिलेंडर नहीं मिल रही है। इस कारण सिटी के सभी गैस एजेंसीज पर 4-5 हजार बैकलॉग हो गए हैं।

सुबह चार बजे से ही लग रही है लाइनें

मार्निंग 4 बजे से लाइन में लगे कंज्यूमर्स का कहना है कि गैस एजेंसी वाले होम डिलीवरी नहीं कर रहे हैं। वे सीधे गैस गोदाम पर आने के लिए प्रेशर बना रहे हैं, जबकि पेट्रोलियम कंपनी का आदेश है कि शहरी क्षेत्रों में होम डिलीवरी ही की जाए। वरना संबंधित गैस एजेंसी के प्रोपराइटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहते हैं गैस एजेंसी प्रोपराइट्र्स

पूर्वांचल एलपीजी गैस एजेंसी एसोसिएशन के प्रेसीडेंट गंगा सागर राय ने बताया कि इन दिनों सभी गैस एजेंसीज पर जबरदस्त बैकलॉग है, लेकिन इसे समाप्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी लगे हुए हैं। दरअसल, बीच में त्योहार आ गया था जिसके चलते अन्य शहरों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी से एलपीजी सिलेंडर मैनेज कर रहे हैं। बैकलॉग खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

ठंड में एलपीजी कंज्यूमर्स को दिक्कत न हो इसके लिए पूरी कोशिश है कि बैकलॉग समाप्त किया जाए। इसके लिए पूरी टीम काम कर रही है।

आनंद त्रिपाठी, डीएसओ, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट