-एक माह में साढ़े चार सौ सर्जरी का लक्ष्य निर्धारित

- 138 केस ही कर पाए सर्जरी डॉक्टर्स

- एसआईसी ने सभी को नोटिस दे मांगा जवाब

GORAKHPUR:

जिला महिला अस्पताल सर्जरी के मामले में फेल हो चुका है। अस्पताल से मिले आंकड़ों पर गौर किया जाए तो डॉक्टर्स अपने निर्धारित साढ़े चार सौ लक्ष्य से काफी पीछे हैं। उन्होंने एक महीने में केवल 138 सर्जरी की है। आंकड़े पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रशासन ने नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है।

जिला महिला अस्पताल में तीन से चार सौ महिलाओं की ओपीडी होती है। वहीं नार्मल डिलेवरी को छोड़ कर चार से पांच सर्जरी की जाती है। बताते चलें अस्पताल में कुल दस महिला सर्जन की तैनाती हैं। जिसमें से एक सर्जन लंबी छुट्टी पर चल रहीं हैं तो दूसरी ने काम छोड़ दिया है। इसके चलते अस्पताल में सिर्फ आठ सर्जन ही बचीं हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक एक सर्जन के जिम्मे 50 सर्जरी है। लेकिन वे अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं। एक जनवरी से लेकर अब तक आठ सर्जन मिलकर केवल 138 सर्जरी ही कर पाईं हैं। इस आंकड़े को लेकर अस्पताल प्रशासन काफी चिंतित है। नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सभी से स्पष्टकीरण मांगा है।

-----------------

डॉ। साहबा सिद्दीकी- 26 केस

डॉ। सुसमा सिन्हा- 24

डॉ। नीना त्रिपाठी --- अवकाश

डॉ.नीशा गुप्ता- 19

डॉ। रीता गौतम- 21

डॉ। वंदना गुप्ता- 22

डॉ। दीपिका गुप्ता--26

डॉ। प्रियंका- 03

डॉ। शर्मिला पोद्दार- 06

----------------------

लक्ष्य के आधार पर सर्जरी काफी कम हुई है। पत्र भेज कर डॉक्टर्स से जवाब मांगा जाएगा।

डॉ। डीके सोनकर, एसआईसी महिला अस्पताल