दो महीनों लाखों हाथ में

दो महीनों में इन गेस पेपर और गाइड के जरिए लाखों की कमाई अब बुक सेलर्स के लिए आम सा हो गया है। एवरेज बिक्री का अंदाज लगाया जाए तो एक ही शॉप पर दो माह में बीस हजार के आसपास की कमाई हो जाती है। सिटी में लगभग 50 से भी ज्यादा दुकाने ऐसी होंगी, जिनपर हजारों स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए इन गाइड को खरीदते हैं।

हजारों के खर्च में सक्सेस

एग्जाम में शॉर्टकट फंडा यूज करने के लिए स्टूडेंट्स हजारों खर्च करते हैं। एक स्टूडेंटस के खर्च की बात करें तो सभी सब्जेक्ट के लिए एक हजार रुपए टेस्ट पेपर्स के लिए, दो हजार रुपए गोल्डन गाइड और एक हजार रुपए टेक्स्ट बुक और हजार रुपए टेन इयर अनसॉल्व्ड पेपर के लिए देते  है। अपना रहे शार्ट तरीके

मार्केट में इस बार मैथ्स और फिजिक्स केमिस्ट्री के फॉर्मूलों के शार्टकट तरीकों को अपनाने के लिए भी कुछ रोचक ट्रिकी बुक्स आ गई है। वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित विशाल बुक सेलर के विशाल ने बताया कि इन शार्टकट ट्रिकी बुक्स में काफी तरह की शार्टकट ट्रिक्स दी हुई हैं, जिनमें स्टूडेंट्स को न तो कनफ्यूजन का डर है और दिमाग पर अधिक जोर भी नहीं डालना पड़ेगा। ऐसी पांच बुक्स मार्केट में अवेलेबल हैं। इनमें शार्ट ट्रिक मैथमैटिक्स, शार्ट ट्रिक क्विकर मैथमेटिक्स, एडवांस शॉर्ट ट्रिक क्विकर, एडवांस शार्ट ट्रिक बुक, और इंटरमीडिएट गणित सूत्रीय बुक शामिल हैं।

गेस पेपर का जमाना

एग्जाम से पहले क्वेश्चन गेस करने पर अब फिर से स्टूडेंट्स विश्वास करने लगे हैं। मार्केट में विभिन्न बुक सेलर्स के यहां गेस पेपर फिर से बिकने लगे हैं। सीबीएसई एग्जाम की तैयारी के लिए इन गेस पेपर का सहारा स्टूडेंट्स ले रहे हैं। कभी पांच दस रुपये आने वाला गेस पेपर अब पचास रुपये से लेकर सौ रुपए तक बिक रहा है। विजय नगर स्थित माही बुक पब्लिकेशन के राहुल गुप्ता ने बताया कि पिछले साल गेस पेपर की डिमांड थी। इसलिए गेस पेपर्स भी निकाले गए है। इनकी रेंज पचास रुपये से सौ रुपये के बीच है। इनमें साइंस और इंग्लिश के सबसे अधिक सेल हो रहे हैं।

अब गोल्डन गाइड और टेक्स्ट बुक

बीते सालों की बात तो अब पीछे ही छोड़ दीजिए। क्योंकि अब सालों पुरानी एग्जाम की कुंजी की जगह गोल्डन गाइड ने ले ली है। हर विषय में बेहतर साबित करने के लिए स्टूडेंट्स गोल्डन गाइड को अधिक पसंद कर रहे है। हालांकि यह गोल्डन गाइड कुंजी की तरह ही हर विषय के लिए मिलती है। पर समय बदलने के साथ ही इसे गोल्डन गाइड और टेक्स्ट बुक का नाम दे दिया गया है। इसकी रेंज 200 रुपए से 350 रुपए प्रति सब्जेक्ट है।

पांच सालों में तीस प्रकाशन

पांच सालों पहले सैंपल पेपर या फिर किसी टेक्स्ट बुक को लेकर केवल तीन से चार प्रकाशन ही हुआ करते थे। लेकिन इन पांच सालों में तीस प्रकाशन ने मार्केट में अपनी जगह बना ली है। सुभाष बाजार स्थित दीपचंद्र बुक सेलर वाले दीपक ने बताया कि इन पांच सालों में बीस से तीस प्रकाशन मॉडल सैंपल पेपर आ चुके हैं।

इनसेट 1

आइडिया बुक भी उपलब्ध

सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स इस बार एग्जाम आइडिया लगाने के लिए एग्जाम आइडिया बुक का भी यूज कर रहें हैं। आरजी रोड स्थित विवेक बुक डीपो के विवेक ने बताया कि इस बार मार्केट में एग्जाम का आइडिया लगाने वाली बुक भी आ चुकी है। इस बुक में दिए गए पुराने छह सालों के सैंपल पेपर, जिन्हें पढ़कर स्टूडेंट्स आराम से एग्जाम का आइडिया लगा सकते है।

इनसेट 2

कितने तरह का मैटिरियल

इस बार बाजार में टेक्स्ट बुक, गोल्डन गाइड, आइडिया बुक, गेस पेपर, सैंपल पेपर, मॉडल पेपर, टेन इयर अनसॉल्वड, मास्टर माइंड, चैप्टर वाइस बुक, शार्ट ट्रिकी फाइव बुक्स मार्केट में एग्जाम की तैयारी के लिए मौजूद है। इन्हीं तरीकों को अपनाकर स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी कर रहे है।

 कितने की है बुक्स

बुक्स              रेट

शार्ट ट्रिक बुक्स  30- 150 रुपए

गोल्डन गाइड बुक्स 200- 350 रुपए

टेक्स्ट बुक्स        250- 385 रुपए

सैंपल पेपर्स        150- 250रुपए

मास्टर माइंड        40- 60 रुपए

आइडिया बुक्स     250- 380 रुपए

अगर स्टूडेंट््स दस तरह की बुक से पढ़ेंगे तो उनको कंफ्यूजन ही हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि कम से कम बुक्स का प्रयोग करें और रटने का प्रयास तो बिल्कुल भी न करें। टॉपिक को समझने की ही कोशिश करें।

-डॉ। पूनम देवदत्त, सीबीएसई काउंसलर

National News inextlive from India News Desk