Shorts are in this monsoon!
इस बारिश में फुल लेंथ जींस और ट्राऊजर की जगह हॉट शार्ट कैपरीज लेने वाले हैं। सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि कंफर्ट जोन को ध्यान में रखते हुये भी यूथ इसे  प्रीफर कर रहे हैं। मानगो में रहने वाली पिंकी सिंह कहती हैं कि बारिश के टाईम में जींस और ट्राऊजर के नीचे से भींगने का डर रहता है।
ऐसे में शार्ट और कैपरीज में काफी आसानी रहती है। यूसीबी के मैनेजर अभिषेक ने बताया कि गल्र्स मानसून में शाट्र्स, स्लीवलेस टीर्शट और शार्ट फ्रॉक को ज्यादा प्रीफर कर रही हैं। वहीं ब्वॉयज कूल टीशर्ट और कैपरी  प्रीफर कर रहे हैं। मॉनसून वियर के लिये शो रूम में कस्टमर की आज-कल काफी भीड़ होती है।

Waterproof shoes are must for rainy season
जब तक स्टाइलिश फुटवियर न हो काई भी फैशन पूरा नहीं होता है। बिष्टुपुर स्थित शू वल्र्ड के ऑनर सुमित ने बताया कि मॉनसून सीजन को ध्यान में रखते हुए इस मॉनसून वाटरप्रूफ स्लीपर्स और टीटोज के बहुत सारे वैरायटीज अवेलवल हैं। क्राक्स और स्टाइलिश प्लास्टिक वैलीज की भी सेलिंग काफी हो रही है। यंगस्टर्स इसे ज्यादा खरीद रहे हैं। हर तरह के वॉटर प्रूव शूज की डिमांड अभी बढ़ी हुई है।

'मॉनसून की वजह से कस्टमर अभी से वाटरप्रूफ क्रॉक्स और टीटोज की डिमांड कर रहे हैं। लाइट वेट स्लीपर्स भी अभी बहुत डिमांडेड है.'
-सुमित, शू वल्र्ड बिस्टुपुर

'इस सीजन में जींस और ट्राऊजर की बजाय पुलओवर और थ्री फोर्थ को कैरी करने में आसानी होती है.'
-प्रकाश, कस्टमर

'2 से 3 महीनों तक लेदर शूज का कोई यूज नही होने वाला है। सीजन भी स्टार्ट होने वाला है उसके अर्कोडिंग अभी से फुटवियर परचेस करना शुरू कर दिया है.'
-राकेश, कस्टमर

'समर की वजह से खुद को काफी कवर रखना पड़ता है, काफी टाईम के बाद इस वेदर में सील्वलेस टीज और वन पीस ड्रेसेस को इंजॉय कर पाऊंगी.'
-सुधा, कस्टमर

Report by: jamshedpur@inext.co.in