- दोबारा दिखने लगा है हटाया गया अतिक्रमण

- तीसरे दिन कमजोर पड़ा नगर निगम का अभियान

Meerut। एक तरफ नगर निगम अतिक्रमण हटा रहा है तो दूसरी तरफ व्यापारी फिर से अतिक्रमण करते जा रहे हैं। ऐसे में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान बेमानी साबित हो रहा है। लोगों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

कमिश्नर के आदेश

अतिक्रमण हटाओ अभियान का यह हाल तब है जब इसके आदेश कमिश्नर ने दिए थे। नगर निगम के अधिकारियों के माने जहां भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है, उसका एक रजिस्टर भी तैयार किया जा रहा है। जिन्होंने दोबारा से अतिक्रमण कर लिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमजोर पड़ा अभियान

नगर निगम ने शनिवार को विरोध के बीच रेलवे रोड तिराहे से मेट्रो प्लाजा तक अतिक्रमण हटाया.इस दौरान टीम को व्यापारियों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। नगर निगम ने नाले की सफाई भी कराई। अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम व प्रशासन के अधिकारी गाड़ी में बैठे रहे। नगर निगम के कर्मचारी जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाते रहे। बीते दो दिन के मुकाबले संख्या कम रही। पुलिस, अधिकरी व कर्मचारी भी संख्या में कम रहे।