श्री को डांस के लिए मना किया गया

21 वर्षीय श्री वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। उनके माता-पिता पंजाब से आकर अमेरिका में बस गए हैं। इस प्रतियोगिता को जीतकर श्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि जब वे 12 साल की थीं तब उन्हें पेसमेकर लगाया गया और उन्हें जीवनभर डांस करने के लिए मना किया गया था। बता दें कि श्री इस प्रतियोगिता को जीतकर सबके लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।

https://img.inextlive.com/inext/New-story_w1_181217.jpg

स्कूल के दौरान डराया और धमकाया गया

बता दें कि श्री को उनके स्कूल के दौरान किसी बात को लेकर खूब डराया और धमकाया भी जाता था। अब वे दमनकारी बर्ताव के खिलाफ एक अभियान भी चलाती हैं। श्री ने कहा कि "वह मानव तस्करी को समाप्त करना चाहती हैं और समाज में भावनात्मक बेहतरी के महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में काम करना चाहती हैं"

https://img.inextlive.com/inext/New-story_w2_181217.jpg

इनलोगों ने भी जीता खिताब

इस प्रतियोगिता के अन्य वर्ग में फ्लोरिडा की कैंसर डॉक्टर कविता मल्होत्रा पट्टानी ने भी मिसेज इंडिया यूएसए 2017 का खिताब जीता। इसमें प्रेरणा दूसरे और ईश्वर्या तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा न्यू जर्सी की रहने वाली 17 वर्षीय स्वप्ना मन्नम मिस इंडिया टीन यूएसए बनीं और इसमें सिमरन दूसरे और कृतिका तीसरे स्थान पर रहीं। जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में अमेरिका के करीब दो दर्जन राज्यों से 50 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।

International News inextlive from World News Desk