श्रेयस के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

आईपीएल 2018 में गौतम गंभीर की जगह दिल्ली के कप्तान बनाए गए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में तूफान मचा दिया। श्रेयस ने यह पारी ऐसे समय खेली जब दिल्ली डेयरडेविल्स को इसकी जरूरत थी। 23 साल के इस बल्लेबाज ने न सिर्फ कप्तानी बल्िक बैटिंग में भी झंडे गाड़ दिए। केकेआर को 55 रन से हराने में श्रेयस का अहम योगदान रहा। इस युवा बल्लेबाज ने 40 गेंदों में 93 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 3 चौके और 10 छक्के मारे। इसी के साथ श्रेयस आईपीएल में कप्तान के तौर पर पदार्पण करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

बतौर कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने ipl में मचाया तूफान,इसे देख टूट जाएगा धोनी-कोहली का गुमान

धोनी-कोहली से आगे निकले श्रेयस

श्रेयस की इस कप्तानी पारी ने एमएस धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विश्व क्रिकेट में धोनी-कोहली की कप्तानी की प्रशंसा खूब होती है मगर श्रेयस ने जो रिकॉर्ड बनाया वहां धोनी-कोहली तो कभी नहीं पहुंच पाएंगे, क्योंकि दोनों अब काफी अनुभवी कप्तान हो गए हैं और जब इन्हें पहले आईपीएल मैच में कप्तानी का मौका दिया गया तब वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। धोनी की बात करें तो आईपीएल में बतौर कप्तान धोनी ने पहले मैच में सिर्फ 2 रन बनाए थे, जबकि कोहली 39 रन बनाकर नाबाद रहे थे। श्रेयस की 93 रन की पारी ने देशी ही नहीं विदेशी कप्तानों को भी पीछे छोड़ दिया है।

बतौर कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने ipl में मचाया तूफान,इसे देख टूट जाएगा धोनी-कोहली का गुमान

बतौर कप्तान पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 कप्तान

1. श्रेयस अय्यर(दिल्ली डेयरडेविल्स) - 93 रन

विरुद्ध - कोलकाता नाइट राइडर्स

साल - 2018

2. एरोन फिंच (पुणे वारियर्स) - 64 रन

विरुद्ध - किंग्स इलेवन पंजाब

साल - 2013

3. मुरली विजय (किंग्स इलेवन पंजाब) - 55 रन

विरुद्ध - गुजरात लायंस

साल - 2016

4. एडम गिलक्रिस्ट (डेक्कन चार्जर्स) - 54 रन

विरुद्ध - चेन्नई सुपर किंग्स

साल - 2008

बतौर कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने ipl में मचाया तूफान,इसे देख टूट जाएगा धोनी-कोहली का गुमान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk