'पोश्टर बॉईज' लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म का प्रोडेक्श्न एक्टर से प्रोड्यूसर बने श्रेयस तलपड़े ने किया है. फिल्म को मिल रहे अप्रिशिएसन से वे काफी खुश है और इस फिल्म को अब वे हिंदी में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

इस बारे में अपना डिसीजन मीडिया से शेयर करते हुए श्रेयस ने कहा कि बॉलीवुड के कई फ्रेंडस उनसे इस फिल्म को हिंदी में बनाने के लिए कह रहे हैं. श्रेयस ने बताया कि उनके क्लोज लोगों का मानना है कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसे अक्रॉस इंडिया लोग इंज्वॉय करेंगे इसलिए इसे सबके लिए बनाना चाहिए. फ्रेंडस के इंसप्रेशन के बाद श्रेयस इसे हिंदी में भी बनाने की सोच रहे हैं.

एक अगस्त को महाराष्ट्र में 167 स्क्रीतन पर ये फिल्म रिलीज हुई है. इसने छह दिनों में 1.6 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. समीर पाटिल के डायरेक्शन और एफ्लूएंस मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर में  बनी इस फिल्म की सक्सेमज से श्रेयस बेहद खुश हैं.

फिल्म की डिफरेंट स्टोरी और उसका ट्रीटमेंट लोगों को पसंद आ रहा है. 'पोश्टर बॉईज' एक नीट एण्ड क्लीन फेमिली ड्रामा मूवी है जिसमे तीन कॉमन लोंगों की लाइफ स्टोरी है, जो एक दिन अचानक अपनी फोटो नसबंदी को इनकरेज काने वाले एक पोस्टर में पाते हैं. बस यहीं से उनकी लाइफ में ट्विस्ट  आता है. फिल्म में फिल्ममेकर फराह खान और रोहित शेट्टी ने भी स्पेशल अपीयरेंस दिया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk