-प्राचीन श्री दधिकांदो कमेटी की ओर से भव्यता के साथ आयोजित हुआ कीडगंज का दधिकांदो

ALLAHABAD: प्राचीन श्री दधिकांदो कमेटी की ओर से रविवार को दधिकांदो का आयोजन किया गया। कमेटी के संरक्षक महंत शिवानंद जी, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अध्यक्ष प्रण विजय सिंह, दल संयोजक अंकुश शर्मा मोनू व महामंत्री सत्येन्द्र तिवारी के संग अन्य पदाधिकारियों ने श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के परिसर में भगवान श्रीकृष्ण-बलदाऊ का पूजन व आरती उतारी। उसके बाद श्रीकृष्ण-बलदाऊ चांदी के हौदे से युक्त हाथी पर सवार होकर मंसूरिया माई मंदिर पहुंचे जहां से पूरी भव्यता के साथ दल का शुभारंभ हुआ।

गजानन ने की अगुवाई, होती रही पुष्प वर्षा

श्रीकृष्ण-बलदाऊ के आगे-आगे रथ पर रखी भगवान गणेश जी की भव्य प्रतिमा चल रही थी तो ध्वज-पताका, हाथी-घोड़ा, बैंडबाजा शामिल रहे। इसके अलावा कंस कारागार, गोवर्धन पर्वत उठाना व श्रीकृष्ण की रासलीला सहित सामाजिक मुद्दों पर आधा दर्जन से अधिक झांकियां निकाली गई। दल पुलिस बूथ चौराहा, आर्य कन्या चौराहा से मुड़कर सत्ती चौराहा, त्रिवेणी रोड, एडीसी होते हुए देर रात मंसूरिया माई मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। दल के मार्गो पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण-बलदाऊ पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

रोशनी से जगमगाता रहा कीडगंज एरिया

दल जिन मार्गो से निकला वहां पर कमेटी की ओर से रोशनी की आकर्षक सजावट की गई थी। खासतौर से मंसूरिया माई मंदिर से लेकर आर्य कन्या डिग्री कालेज चौराहे तक सड़क की दोनों पटरियों पर एलईडी रोशनी लोगों को आकर्षित करती रही। दल की सुरक्षा व व्यवस्था में श्रीनाथ जायसवाल, रतन श्रीवास्तव, राजेश यादव, महेश निषाद, दीपक सिंह राणा, रामजी जायसवाल, सूरज शर्मा आदि लगे रहे।