शान से निकला श्री कटरा रामलीला कमेटी का भव्य रामदल

चांदी के एक हौदे पर राम-लखन तो दूसरे पर माता जानकी थीं विराजमान

ALLAHABAD: श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से गुरुवार को आस्था भाव और उल्लास के साथ रामदल निकाला गया। मुनि भारद्वाज आश्रम के सामने विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, कमेटी अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, महामंत्री गोपाल बाबू जायसवाल व डॉ। नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण की आरती उतारी। फिर उन्हें हाथी पर विराजमान कराया गया। हाथी पर रखे चांदी के एक हौदे में राम व लक्ष्मण तो दूसरे हौदे पर माता जानकी विराजमान हुई।

भोलेनाथ ने की अगवानी

रामदल की अगवानी भगवान भोलेनाथ और पवनसुत हनुमान कर रहे थे। उनके पीछे चांदी के हौदे पर विराजमान होकर राम, लक्ष्मण व माता जानकी जनमानस को दर्शन देने निकलीं। रामदल में दो दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रहीं। झांकियों में ताड़का वध, शिव तांडव, सीता हरण, काली ताडंव, भष्मासुर वध व श्रीराम के चरित्र पर आधारित झांकियों ने लोगों का मन मोहा। इसके अलावा सीमा पर बढ़ते आतंकवाद, पत्थरबाजी की घटना, भ्रष्टाचार पर प्रहार व स्वच्छता के बारे में संदेश देते हुए बाल कलाकारों ने प्रतिभा दिखाई। रामदल में शंकर लाल चौरसिया, मयंक अग्रवाल, विनोद केसरवानी, विनोद कुमार गुप्ता, रघुनाथ द्विवेदी, लालजी गुप्ता, चंद्रजीत कुशवाहा, दिलीप चौरसिया आदि मौजूद रहे।

चौराहों पर देवी गीतों की धूम

मुनि भारद्वाज आश्रम से उठकर रामदल आनंद भवन, कर्नलगंज चौराहा, नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टॉकिज चौराहा, कारपेंट्री चौराहा, जगराम चौराहा, कर्नलगंज सब्जी मंडी होते हुए देर रात कमेटी के राम वाटिका स्थित परिसर में पहुंचकर समाप्त हुआ। नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टॉकिज चौराहा व कारपेंट्री चौराहे के आसपास जगह-जगह लगाए गए मंचों से देवी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की जाती रही। पूरा कटरा क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमगाता रहा तो खानपान के दर्जनों स्टॉल पर भारी भीड़ मौजूद रही।