डेढ़ घंटे तक फंसी रही ट्रेन

इस ट्रेन को सुबह पांच बजकर दस मिनट पर कटरा पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन सुबह सात बजे कटरा पहुंची. यह ट्रेन बुधवार सुबह पांच बजकर दस मिनट से सुबह छह बजकर पैंतीस मिनट तक यानी पूरे एक घंटे पच्चीस मिनट तक सुरंग में फंसी रही.

कटरा स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले खराब हुआ इंजन

फुली एयरकंडीशंड सुपरफास्ट ट्रेन श्रीशक्ति एक्सप्रेस के दूसरे सफर के दौरान कटरा स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले ही यह हादसा हो गया. रेलवे सोर्सेज के मुताबिक नई दिल्ली से कटरा जाने वाली ट्रेन कटरा से लगभग पांच किलोमीटर पहले इंजन में आई कुछ खराबी के कारण टनेल में फंस गई. ट्रेन पहले से 35 मिनट की देरी से चल रही थी और बारिश व इंजन की खराबी के चलते ट्रेन एक घंटा और लेट हो गई.

टनेल या रेल लाइन में कोई गड़बड़ी नहीं थी

नॉर्दन रेलवे के स्पोक्सपर्सन नीरज शर्मा के मुताबिक ट्रेन इंजल में आई खराबी के कारण टनल में फंस गई. टनल में या रेल लाइन में कोई गड़बड़ी नहीं थी. ट्रेन को आगे ले जाने के लिए दूसरे इंजन को मंगवाया गया. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की थी.

National News inextlive from India News Desk