RANCHI:अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को षटतिला एकादशी पर्व मनाया गया। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में श्याम प्रभु को सुगंधित जल से स्नान कराने के बाद नए वस्त्र पहनाए गए। इसके बाद विभिन्न रंगों के फूलों से सभी विग्रहों का भव्य श्रृंगार करने के बाद गुलाब व तुलसी की माला पहनाई गई। रात में अखण्ड ज्योत प्रच्वलित कर मधुर भजनों पर भक्त झूमते रहे। भगवान को मिष्ठान, मेवा, फल के अलावा विशेष रूप से घेवर का भोग अर्पित किया गया। आरती के बाद सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर रमेश सारस्वत, श्याम सुंदर पोद्दार, चंद्रप्रकाश बागला, गोपी किशन ढांढनिया, ज्ञान प्रकाश बागला, बाल किशन परसरामपुरिया, राजेश सारस्वत, नीतेश केजरीवाल, गौरव शर्मा, सुदर्शन चितलांगिया समेत कई अन्य मौजूद थे।

फ्री आई चेकअप कैंप

लायंस क्लब ऑफ रांची फेमिना की तरफ से राजकीय माध्यमिक विद्यालय करमटोली चौक में आई चेकअप कैंप लगाया गया, जहां सभी बच्चों की आंखों की फ्री में जांच की गई। वहीं, जिस बच्चे की आंखों में प्रॉब्लम पाई गई है उनका फ्री में इलाज भी करवाया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के बीच हैंड राइटिंग कॉम्पटीशन कराया गया। वहीं, स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल कैंपस में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। मौके पर मुख्य रूप से विनिता शरण, गीता प्रसाद, रंजना कुमारी, मधुमिता चक्रवर्ती, रिमझिम गुप्ता, उषा ओझा, किरणमाला, प्रीति सिंह, गुंजन, ममता सिन्हा मौजूद थीं।