ALLAHABAD: शुआट्स नैनी में मैकेनिकल अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा कम लागत का पोर्टेबल फ्यूज्ड डिपाजिशन मॉडलिंग 3डी प्रिंटर का निर्माण किया गया है। अंतिम वर्ष के छात्रों में हिमांशु यादव, अनिल शुक्ला, मोहम्मद मेंहदी खान और जीशान अली जाफरी शामिल हैं। सहायक प्राध्यापक राहुल डेविस ने बताया कि थ्री डी प्रिंटिंग दुनिया के अगले बीस वषरें में विनिर्माण के कई मौजूदा पारंपरिक तरीकों को बदलने जा रही है। उधर, शुआट्स के शेफर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल अंतिम वर्ष के चार छात्रों शुभम शर्मा, वात्सल्य, सूरज मिश्रा और अविनाश सिंह ने सीएनसी आपेरेटेड मिनी लेंथ मशीन की आकृति बनाई और उसका निर्माण किया। यह मॉडल पोर्टेबल और उपयोग करने में असान है और सीएनसी सॉफ्टवेयर के साथ किसी भी सिस्टम पर संचालित किया जा सकता है।